डॉ हेमंत मोहन शहर के लोगों को दिलाई पर्यावरण संरक्षण के लिए पॉलीथिन का उपयोग छोड़ने की शपथ
शहर में हुए एक कार्यक्रम में शहर के कई वरिष्ठ चिकित्सकों का सम्मान किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में इंडियन इंडस्ट्रीज को ऑपरेटिव सोसाइटी फजलगंज के चेयरमैन श्री विजय कपूर उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि महोदय ने कोरोना काल में डॉ हेमंत मोहन एवं डॉ आरती मोहन द्वारा किए गए समाज सेवा के कार्यों की सराहना करते हुए कहा की प्रत्येक चिकित्सक को इन डॉक्टर दंपत्ति से मानव सेवा की सीख लेनी चाहिए क्योंकि मानव मात्र की सेवा प्राणी मात्र का धर्म है एवं डॉक्टर को भगवान का दूसरा रूप माना जाता है। कार्यक्रम वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ हेमंत मोहन, डॉक्टर आरती मोहन, डॉक्टर सुबोध प्रकाश एसीएमओ, डॉक्टर गयासुद्दीन, डॉक्टर सुबोध सिंह, डॉ रितु गुप्ता, डॉक्टर सुशील शुक्ला, डॉ शशि कांत मिश्रा एवं डॉ कुमार का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में चेयरमैन इरशाद सिद्धकी, चेयर पर्सन शिनावर, स्टेट हेड जीतू सिंह, सिटी हेड शैलेश पांडे, इकबाल अहमद, पार्षद मनोज पांडे, आरिफ मार्टिन एवं इरफान उपस्थित रहे।
Recent Comments