-थाना गोविंद नगर क्षेत्र में सोमवार तड़के हुई थी घटना
-वारदात के बाद रतनलाल नगर में घूम रहा था।
-घर में पड़ी सरिया और चाकू से की थी वारदात
-घायल महिला और नाना का इलाज करा रही पुलिस
-वारदात करने वाला युवक बताया जा रहा मानसिक असंतुलित
कानपुर। थाना गोविंद नगर क्षेत्र में एक 24 वर्षीय युवक ने सिर पर रॉड मार कर पिता की हत्या कर दी बचाव करने आये मां और नाना पर हमला कर के घायल कर दिया। वारदात की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना के 4 घन्टे के भीतर आरोपी पुत्र को रतनलाल नगर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अभियुक्त से पूछताछ कर विधिक कार्रवाई कर रही है।
घटना सोमवार तड़के की है। घटनाक्रम के मुताबिक निखिल शुक्ला पुत्र जीत कुमार शुक्ला निवासी मकान नंबर सी 106 गुजैनी थाना गोविंद नगर कानपुर नगर उम्र लगभग 24 वर्ष जिसका दिमाग की हालत ठीक नहीं बताई जा रही है। निखिल ने आज सोमवार सुबह करीब 4:00 से 5:00 के बीच अपने पिता जीत कुमार उम्र लगभग 55 वर्ष के सिर में लोहे की रॉड मार दिया जिससे उनकी मृत्यु हो गई इसने अपने नाना राम भरोसे अवस्थी उम्र लगभग 80 वर्ष एवं अपनी मां श्रीमती सुमन शुक्ला उम्र लगभग 52 वर्ष के साथ भी मारपीट कर घर से भाग गया। सूचना पर पहुँची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा और शव को पोस्टमार्टम के लिये भिजवा दिया। डीसीपी साउथ/ क्राइम सलमान ताज पाटिल ने युवक की तलाश के लिए टीमों का गठन किया।तलाश में जुटी टीमों ने आरोपी निखिल को रतन लाल नगर से गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस अभियुक्त से पूछताछ कर विधिक कार्रवाई कर रही है।
Recent Comments