–
- प्रकरण का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने स्वतः किया मुक़दमा दर्ज , विवेचना की शुरू
कानपुर: कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा में पकड़े गये साल्वर को छोड़ने के मामले पर कमिश्नरेट पुलिस ने सख्त कारवाई कर दी है। पुलिस आयुक्त ने पूरे मामले की जांच के आदेश देते हुए प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने और जांच प्रभावित न हो इसके लिये एसआई को निंलबित कर पुलिस लाइन से सम्बद्ध दिया है।
घटनाक्रम के मुताबिक समाचार पत्रों में प्रकाशित हुई खबर“ केन्द्र व्यवस्थापक ने सॉल्वर पकड़ा पर हो गया लापता ” समाचार को पुलिस आयुक्त ने बेहद गंभीरता से लिया है। पुलिस आयुक्त विजय सिंह मीना ने तत्काल इस मामले की जाँच करने और कड़ी कार्यवाही किये जाने के निर्देश भी संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था आनंद प्रकाश तिवारी को दिये हैं।
इस सम्बन्ध में प्रारम्भिक जाँच थाना प्रभारी रावतपुर अमान सिंह एवं उ0नि0 विकास कुमार गुप्ता द्वारा की गई तथा प्रथम दृष्टया प्राप्त सूचना की गम्भीरता को देखते हुये उ0नि0 विकास कुमार गुप्ता द्वारा थाना रावतपुर में मु0अ0सं0-48/2022 धारा-420 भादवि व 6/10 उ0प्र0 सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम में पंजीकृत कर विवेचनात्मक कार्यवाही शुरू कर दी गई है।
समाचार पत्र में प्रकाशित खबर तथा प्रारम्भिक जाँच में प्राप्त हुये तथ्यों के दृष्टिगत दरोगा अभिषेक सोनकर को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए रिजर्व पुलिस लाइन में सम्बद्ध कर दिया है। इस कारवाई के पीछे उद्देश्य यह कि जांच पूरी तरह से स्वतन्त्र और निष्पक्ष जाँच हो सके।
Recent Comments