कानपुर : बुद्धसेन फूड्स (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड ने अपना नवीन स्टोर तिलक नगर पार्वती बांग्ला रोड में खोला है। नवीन स्टोर का उद्घाटन उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक की पत्नी नम्रता पाठक ने किया।
बुद्धसेन फूड्स (इंडिया) प्रा. लि. के निदेशक राकेश कुमार गुप्ता एवं हर्षल गुप्ता ने बताया की हमारा प्रयास हमेशा हमारे सम्मानीय ग्राहकों को अंतरराष्ट्रीय मानकों के कच्चे माल से बने नाजुक किस्मों के साथ परोसने के लिये निर्देशित होता है। जिससे हम उनकी सेवा करें। साथ ही ताजगी, स्वाद और मूल्य के मामले में सबसे अच्छा हो।
ग्राहकों की मांग और सहूलियत को देखते हुए कानपुर शहर में अपना दूसरा स्टोर खोलने का निर्णय लिया जिससे लोगों को बुद्धसेन की मिठाइयों के स्वाद के लिये शहर के एक कोने से दूसरे कोने तक आने में असुविधा न होने पाये। साथ ही त्योहारों में दिये जाने वाले आधुनिक गिफ्ट हैम्पर्स एवं पैकों के लिये एक अलग ही फ्लोर तैयार किया गया है। जहां त्योहार के हिसाब से गिफ्ट पैक,हैम्पर्स एवं बास्केट की विशाल रेंज मिलेगी । बुद्धसेन स्वीट्स में मिठाईयों की काफी वैरायटी उपलब्ध है। साथ ही स्पेशल समोसा, इलाहाबादी खस्ता, काजू समोसा, दालमोठ, जाली चिप्स आदि उपलब्ध है।
Recent Comments