कानपुर-अशोक नगर स्थित जर्नलिस्ट क्लब अब और हाईटेक हो गया है। जर्नलिस्ट क्लब को इंटरनेट से लैस कर दिया है। संस्था की ओर से पत्रकारों के लिए नि:शुल्क इंटरनेट सेवा (वाईफाई) की व्यवस्था की गई है। अब जर्नलिस्ट क्लब के सदस्य हिंदी पत्रकार भवन में कहीं भी बैठ कर अपनी स्टोरी भेजने के साथ हाई स्पीड इंटरनेट का उपयोग कर सकेंगे।
आज सुबह इस सेवा का विधिवत उदघाटन किया गया। जर्नलिस्ट क्लब के अध्यक्ष “ओमबाबू मिश्र” महामंत्री “अभय त्रिपाठी” ने इस सेवा का विधिवत उद्घाटन किया और सेवा के लिए इंटरनेट कंपनी Digiwaynet कम्पनी के प्रति आभार व्यक्त किया। महामंत्री अभय त्रिपाठी ने कहा कि यदि पत्रकारिता का काम लोकतंत्र की रक्षा करना है तो पत्रकारों जो कई मायने में सामाजिक स्तर पर हासिए पर हैं, उनकी सहायता करना भी लोकतंत्र की रक्षा के लिए किया गया एक कदम है। उन्होंने कहा कि आज पत्रकारों की आर्थिक हालात काफी खराब स्थिति में है और अनेकों पत्रकार और फोटोग्राफर ऐसे हैं जो इंटरनेट पर प्रति माह एक हजार रुपए भी खर्च नहीं कर सकते। ऐसे पत्रकारों के लिए यह सेवा बड़ा ही मददगार साबित होगा जर्नलिस्ट क्लब की ओर से उनका व्यक्तिगत प्रयास रहता है कि संस्था निरन्तर पत्रकार हितों में कार्य करती रहे। इस मौके पर सँयुक्त मन्त्री आलोक अग्रवाल, वरिष्ठ पत्रकार कुमार त्रिपाठी, जीपी अवस्थी, विशाल सैनी सहित कई पत्रकार मौजूद रहे।
Recent Comments