कानपुर- आजादी के अमृत महोत्सव 75वे स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में एनएलके पब्लिक स्कूल में प्रभात फेरी निकाली गई। जिसमें विद्यार्थियों ने भारतीय संस्कृति से सम्बंधित झाकियां बच्चों द्वारा प्रस्तुत की।विद्यार्थियों ने स्वतंत्रता सेनानियों की पोशाक में अभिनय एवं कविताओं के माध्यम से देश के प्रति प्रेम भावना को उजागर किया।
नन्हे-मुन्ने सिपाहियों की देशभक्ति से ओत-प्रोत नारों की आवाज से पूरा इलाका गूंज उठा। बच्चों ने हाथों में तिरंगा लेकर भारत माता के नारे लगाते हुए अपने स्कूल से विभिन्न मार्गों से होते हुए गंगा बैराज स्थित अटल घाट पहुँचे, प्रधानाचार्या पल्लवी चंद्रा ने कहा कि देश का भविष्य आने वाले समय में एक सुरक्षित हाथों में होगा। जिस माटी में हम जन्मे हैं, उसकी रक्षा करना हमारा प्रथम कर्तव्य है। जिसके लिए हमें सदैव तैयार रहना चाहिए।
Recent Comments