फतेहपुर आईजी डॉ. राकेश सिंह ने कहा कि जैश-ए-मोहम्मद से कनेक्शन पर पकड़े गए आतंकी सैफुल्ला के करीबियों पर निगाह रखी जा रही है। आईजी ने चौकसी और इलाके में रात्रि गश्त कराए जाने की बात कही है। आतंकी का स्थानीय स्तर पर नेटवर्क खंगालने के लिए खुफिया तंत्र को चौकन्ना किया गया है।
शहर के सैयदवाड़ा मोहल्ले का रहने वाले हबीबुल इस्लाम उर्फ सैफुल्ला 13 अगस्त को जैश-ए-मोहम्मद से कनेक्शन होने पर पकड़ा गया था। उसका कनेक्शन पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बंगलादेश के कट्टरपंथी संगठनों से होना पाया गया है। एटीएस की कार्रवाई के बाद शहर में हड़कंप है।
आतंकी के पकड़े जाने पर स्थानीय पुलिस मामला एटीएस का होना बताकर पल्ला झाड़ रही है। आईजी ने बताया कि आतंकी से जुड़ी हर गतिविधि की जानकारी स्थानीय पुलिस को होनी चाहिए। पुलिस आतंकी के करीबियों की गतिविधियों की जांच करेगी। खुफिया तंत्र को भी चौकन्ना किया गया है।
इलाके में पुलिस रूट मार्च और रात्रि गश्त करेगी। आतंकी के स्थानीय कनेक्शन की जांच की जाएगी। उधर, एटीएस की टीम जिले में दूसरे दिन भी रही है। सैफुल्ला का कोर्ट ने 12 दिन के लिए रिमांड मंजूर किया है। रिमांड में पूछताछ के बाद एटीएस की जिले में धरपकड़ तेज हो सकती है। पूछताछ में फंडिंग और जुड़े लोगों की जानकारी दे सकता है।
सैफुल्ला की फंडिंग का कनेक्शन तलाशेगी एटीएस
एटीएस की विशेष अदालत ने जैश से जुड़े आतंकी नदीम और सैफुल्ला को 12 दिन और आईएस के आतंकी सुबाउद्दीन आजमी का 10 दिन का रिमांड मंजूर किया है। एटीएस के सूत्रों के मुताबिक तीनों आतंकियों को रिमांड पर लेने के बाद एटीएस यूपी में इनके संपर्कों और आगे की योजनाओं के बारे में पूछताछ करेगी।
साथ ही फतेहपुर से गिरफ्तार हबीबुल्ला इस्लाम उर्फ सैफुल्ला की फंडिंग के बारे में भी छानबीन करेगी। इसके तहत सैफुल्ला और उसके करीबियों के बैंक खातों की पड़ताल की जा रही है। बता दें कि एटीएस मुख्यालय स्तर पर पूछताछ के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया गया।
एटीएस के प्रारंभिक पूछताछ में इन आतंकियों से अहम जानकारी मिली थी। आतंकियों से मिली सूचना के आधार पर एटीएस ने पूर्वी और पश्चिमी यूपी के कई स्थानों पर छापेमारी करके संदिग्ध युवकों से पूछताछ भी की थी। सूत्रों के मुताबिक तीनों आतंकियों को रिमांड पर लेने के बाद एटीएस के अधिकारी यूपी में इनके संपर्कों और आगे की योजनाओं के बारे में पूछताछ करेंगे।
Recent Comments