
कानपुर में आज यूपी के आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने व्यापारी सम्मलेन में सपा मुखिया अखिलेश यादव को तीखा जवाब दिया इन दिनों मंत्री नितिन अग्रवाल और और सपा मुखिया अखिलेश यदाव के बीच ट्विटर वार चल रहा है जिसमे नितिन की तरफ से जहा औरंगजेब का जिक्र हो चुका है वही अखिलेश की तरफ से भी नितिन को लेकर तीखा ट्वीट किया गया था इस पर आज नितिन अग्रवाल ने कहा की मेरे ऊपर जो व्यक्तिगत प्रहार करेगा उसका जवाब मैंने दिया है मैंने वही कहा जो पहले उनके पिता मुलायम सिंह जी कह चुके थे एक बार कहा था। अखिलेश ने मुझे धोखा दिया है और जो अपने पिता को धोखा देगा वो राजनीती में आगे नहीं बढ़ सकता है उन्होंने आज अखिलेश यादव के नोयडा जाने पर कहा की शायद अब वो एसी से बाहर निकले है नोयडा गए है क्योकि उनको लग गया है की यूपी के जनता ने उनको नकार दिया है मै उनकी सलाह दूंगा वो अपने पिता से कुछ राजनीति सीखे। दिल्ली सरकार में आबकारी नीति को लेकर मचे हंगामे पर उन्होंने कहा हमारी आबकारी नीति बिलकुल ठीक है।
Recent Comments