कानपुर- सर्वोदय नगर कच्ची बस्ती में दबंगों ने सरेराह युवक को रोककर शराब पीने के लिए पैसे माँगे पैसा देने से इंकार करने पर बौखलाये कथित भाजपा नेता अपने साथियों के साथ मारपीट कर जबरन पैसे लूट लिया किसी तरह युवक दबंगों के चँगुल से छूट कर अपने घर पहुँचा तो कथित भाजपा नेता धर्मेंद्र बाल्मीकि ने बेटे अनिकेत और भतीजे रिंकू और आधा दर्जन अज्ञात साथियों के साथ मिलकर सफाई कर्मी के घर पथराव कर दिया। पथराव में सफाई कर्मी के बेटे हर्ष का सिर फट गया। गंभीर हालत में उसे इलाज के लिए हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया। तभी पूरी घटना का किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया जो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ।
घायल हर्ष की माँ शिववती ने काकादेव थाने में मामलेकी तहरीर दी लेकिन थाना पुलिस ने कथित भाजपा नेता के रसूख के आगे एक सुनी जिसके बाद पीड़ित न्याय की गुहार लगाने सँयुक्त पुलिस आयुक्त आंनद प्रकाश तिवारी के पास पहुँचे जिसके बाद सँयुक्त पुलिस आयुक्त ने काकादेव इंस्पेक्टर को तत्काल दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए, लेकिन इसे सत्ता की हनक कहे या फिर कथित भाजपा नेता का रसूख की पुलिस ने पहले पूरे मामले की लीपापोती करने का प्रयास किया और पीड़ित की एफआईआर न दर्ज कर दबंग धर्मेंद्र को शान्ति भंग में चालान करके भेज दिया।
लेकिन जब पथराव का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ जिसे कई लोगों ने डीजीपी उत्तरप्रदेश और पुलिस आयुक्त को टैग कर ट्वीट किया तो पुलिस ने मजबूरी में देर रात पीड़ित शिववती की तहरीर पर कथित भाजपा नेता धर्मेंद्र और अनिकेत, आदर्श,रिकू समेत अन्य के खिलाफ बलवा लूट, रंगदारी और मारपीट धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। तो साथ ही कथित भाजपा नेता धर्मेंद्र के साथ भी साठगाँठ करके पीड़ित के पूरे कुनबे के खिलाफ बलवा, घर मे जबरन घुसना, मारपीट और धमकाने जैसी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कथित भाजपा नेता से अपनी यारी निभा दी।
पीड़ित शिववती का आरोप है कि काकादेव पुलिस पूर्व में भी इसी तरह तथाकथित भाजपा नेता के साथ मिलीभगत करके उंसके बेटों को फर्जी मुकदमों में फंसा कर जेल भेज चुकी है वही कथित भाजपा नेता के साथ शहर के कई सत्ताधारी विधायकों के साथ फोटो और वीडियो वायरल हो रहे है कथित नेता ने अपने फ़ेसबुक में दर्जनों फ़ोटो भाजपा विधायकों के साथ पोस्ट कर रखी है और इन्ही फ़ोटो के जरिए खुद को भाजपा नेता बताकर काकादेव क्षेत्र में भौकाल गाँठा करता है।
Recent Comments