
➡लखनऊ- यूपी में 16 आईएएस अफसरों के तबादले,हिमांशु कुमार प्रमुख सचिव ग्राम्य विकास और RES बने,डॉ. हरिओम प्रमुख सचिव समाज कल्याण बने,पार्थ सारथी सेन शर्मा प्रमुख सचिव स्वास्थ्य बने,मोनिका गर्ग एसीएस अल्पसंख्यक कल्याण बनी,अमित मोहन प्रसाद प्रमुख सचिव लघु उद्योग,महेश गुप्ता अपर मुख्य सचिव ऊर्जा बने,कल्पना अवस्थी प्रमुख सचिव राज्यपाल बनीं,नवनीत सहगल ACS खेलकूद विभाग बने,एसीएस मेश्राम को प्रमुख सचिव धर्मार्थ का भी चार्ज,आईआईडीसी अरविंद कुमार को यूपीडा का चार्ज,राजेश कुमार सिंह प्रमुख सचिव कारागार बने।
APC मनोज कुमार सिंह को ऊद्यान विभाग का भी चार्ज,सुधीर बोबड़े प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा बने,संजय प्रसाद को प्रमुख सचिव गृह बने रहेंगे,संजय प्रसाद सीएम के भी प्रमुख सचिव बने रहेंगे,संजय प्रसाद को सूचना विभाग का भी चार्ज मिला,दीपक कुमार प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा दीपक कुमार के पास बेसिक शिक्षा भी बना रहेगा,अराधना शुक्ला ACS आयुष विभाग बनीं,यूपी में बहुत बड़े पैमाने पर अफसरों के तबादले हुए।
Recent Comments