
➡लखनऊ- यूपी ब्यूरोक्रेसी में बड़े-बड़े विकेट गिरे,दोनों डिप्टी सीएम अपने एसीएस हटवाने में कामयाब,अमित मोहन प्रसाद स्वास्थ्य विभाग से हटा दिए गए,डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक नाराज थे अमित मोहन से,अमित मोहन प्रसाद पर तबादला घोटाले का आरोप है,अमित मोहन अब सहगल का विभाग MSME देखेंगे,मनोज कुमार सिंह से ग्राम्य विकास विभाग हटा,डिप्टी CM केशव मौर्य को नया प्रमुख सचिव मिला,ग्राम्य विकास और RES हिमांशु कुमार देखेंगे।

Recent Comments