➡️कानपुर पुलिस कमिशनरेट का बड़ा फ़ैसला ।
➡️पुलिस आयुक्त बी पी जोगदंड ने लिया उग्रवाद विरोधी विशेषज्ञ दस्ते – “विशेष शाखा “ के गठन का बड़ा फ़ैसला।
➡️बनाई गयी “विशेष शाखा “ (Special Cell ) विशेष शाखा करेगी ग़ैर क़ानूनी गतिविधियाँ ( रोकथाम ) अधिनियम 1967 तथा संशोधित अधिनियम 2019 के अधीन मामलों में प्रभावी कार्यवाही।
➡️विशेष शाखा का कार्यक्षेत्र होगा सम्पूर्ण कानपुर पुलिस कमिशनेरेट। इसके द्वारा की जा सकेगी अंतर्जनपदीय / अंतर्राज्यीय / राष्ट्रीय / अन्तरराष्ट्रीय क्षेत्राधिकार में कार्यवाही
➡️उग्रवाद / आतंकवाद / हिंसा / उपद्रव / उग्रवाद की फ़ंडिंग / इसके विभिन्न रूप / प्रकार / तंत्र को तोड़ेगी ये विशेष शाखा।
➡️विशेष शाखा करेगी अवैध नागरिकों की पहचान / उनकी जाँच / उनका सत्यापन तथा करेगी इस सम्बंध में प्रभावी कार्यवाही
➡️कट्टरपंथ / प्रतिबंधित संगठनों / स्लीपर सेल आदि पर प्रभावी कार्यवाही का कार्य होगा विशेष शाखा का।
➡️विशेष शाखा कार्य करेगी अपर पुलिस उपायुक्त क़ानून व्यवस्था के अधीन , संयुक्त पुलिस आयुक्त क़ानूनव्यवस्था के पर्यवेक्षण में।
➡️विशेष शाखा सभी केंद्रीय तथा राज्यिक विशेषज्ञ संस्थाओं के साथ रखेगी समन्वय , और करेगी समन्वित एवं एकीकृत कार्यवाही।
➡️कानपुर पुलिस कमिशनेरेट द्वारा विशेष शाखा का आदेश हुआ पारित,कार्यवाही की गयी आरम्भ।
Recent Comments