कानपुर-ग्रीन पार्क स्टेडियम में सोमवार तीन अक्टूबर को मैत्री क्रिकेट मैच में विधायक आपस में भिड़ेंगे। फ्लड लाइट की दूधिया रोशनी में प्रदेश के विधायको के बीच होने वाला यह मैत्री मैच 16-16 ओवर का होगा। यह जानकारी मैच के संयोजक व भाजपा विधायक सुरेंद्र मैथानी ने ग्रीनपार्क मीडिया सेंटर में पत्रकार वार्ता में दी।
श्री मैथानी ने बताया कि भाजपा और सपा विधायकों के बीच खेला जाने वाला यह मैच शाम साढ़े छह बजे से प्रारंभ होगा। मैच की थीम ‘स्वस्थ्य यूपी, सशक्त यूपी, खेलो इंडिया’ रखी गई है। उन्होंने बताया कि भाजपा की ओर से चार खिलाड़ी सपा की टीम को दिये जायेंगे जबकि इसी तरह चार प्लेयर सपा से भाजपा को मिलेंगे उन्होंने कहा कि उर्जा राज्य मंत्री डा. सोमेंद्र तोमर भाजपा टीम की कप्तानी करेंगे जबकि सपा टीम की कप्तानी प्रतापगज से विधायक राम सिंह पटेल को सौंपी गई है।
मैथानी ने बताया कि मैच का उद्घाटन विधान सभा अध्यक्ष सतीश महाना करेंगे। विधायकों के बीच इस तरह के मैच का आयोजन पहली बार किया जा रहा है। विधायकों के इस मैत्री मैच में हास्य का तड़का लगाने के लिये अन्नू अवस्थी को आमंत्रित किया गया है। पत्रकार वार्ता में उप क्रीडा अधिकारी अमित पाल, स्टैली ब्राउन भी मौजूद थे।
Recent Comments