कानपुर, शहर के आर्य नगर चौराहे के नामचीन मॉडल बेकरी के मालिक और उनके परिवार के खिलाफ स्वरूपनगर थाने में दुष्कर्म और हत्या समेत कई गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज कराने वाली पीड़िता को आरोपित रोज दे रहे धमकी, पीड़िता का कहना है कि रितेश तिवारी जो कि रेप का आरोपी है उसे लगातार समझौता न करने पर अंजाम भुगतने की धमकी दे रहा है वह घर से बाहर भी नही निकल पा रही है। उसने पुलिस से भी इस सम्बंध में शिकायत की है। लेकिन रसूकदार आरोपी अभी खुलेआम घूम रहे है।
दरअसल एमराल्ड गार्डेन निवासी युवती ने बीते 28 सितम्बर को स्वरूप नगर थाने में पति हेमेंत तिवारी, ससुर घनश्याम तिवारी, सास आशा तिवारी, जेठ रितेश तिवारी व जेठानी जसलीन तिवारी के खिलाफ दहेज प्रताड़ना, दुष्कर्म, अप्राकृतिक दुष्कर्म, जान से मारने का प्रयास समेत कई अन्य गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
पीड़िता ने बताया कि उसका विवाह पिछले साल 25 मई को शहर के नामी मॉडल बेकरी संचालक के साथ हुआ था। महिला का आरोप है शादी के बाद से ही पति और ससुरालियों ने दहेज में बीएमडब्ल्यू और दो करोड़ रुपये की मांग करने लगे। इस बीच उन्हें पति द्वारा गैर युवती से अवैध संबंधों की जानकारी मिली। जब उन्होंने इसका विरोध किया, तो बेकरी संचालक ने उन्हें कई बार गला दबाकर जान से मारने का प्रयास किया।
अप्राकृतिक संबंध बनाने का भी आरोप
आरोप है कि बेकरी संचालक ने युवती के साथ इच्छा के विरोध प्राकृतिक और अप्राकृतिक संबंध भी बनाए। पति ने उनके साथ कई बार जबरदस्ती की। इस बीच जब वह गर्भ से हुई तो पति और ससुरालियों ने उन्हें जबरन दवा खिलाकर गर्भपात करा दिया। जब उन्होंने इसकी सूचना पुलिस में देनी चाही, तो मोबाइल छिन लिया। शिकायत करने पर भट्ठी में डालकर चेहरा खराब करने और पूरे परिवार को फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। इसके बाद 12 अप्रैल को जब मायके वाले ससुराल पहुंचे तो उन्हें बिना कपड़ों को भेज दिया गया। इस दौरान ससुरालियों ने उनके करोड़ों के जेवर, महंगे कपड़े और अलमारी की चाभियां भी नहीं दी जब वह अपना सामान लेने पहुंची, तो घर के भीतर भी नहीं जाने दिया गया था।
Recent Comments