कानपुर में डेंगू अब और आक्रामक हो रहा है। बुधवार को डेंगू के रिकॉर्ड 37 संक्रमित मिले हैं। 30 रोगियों को उर्सला की लैब से डेंगू की पुष्टि हुई है। इसके अलावा सात संक्रमितों की रिपोर्ट जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी विभाग ने दी है। कुछ रोगियों के सैंपल केजीएमयू लखनऊ भी जांच के लिए भेजे गए।
सैंपलों की जांच में डेंगू के चारों स्ट्रेन सक्रिय मिले हैं। डीएनवी-2 स्ट्रेन से संक्रमितों की संख्या अधिक है। इनमें हेमरेजिक डेंगू फीवर का रोगी नहीं है। उर्सला में भर्ती 22 साल के रोगी के पखाना से खून आ रहा है, लेकिन उसका कारण बवासीर बताया जा रहा है।
अस्पताल के निदेशक डॉ. सुशील प्रकाश ने बताया कि उसके प्लेटलेट्स काउंट 92 हजार हैं और सारे अंदरूनी अंग सामान्य तरह से काम कर रहे हैं। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी विभाग ने 10 डेंगू पॉजिटिव की रिपोर्ट दी है। इनमें एक-एक संक्रमित उन्नाव, कानपुर देहात और फतेहपुर का है।
शहर के सात संक्रमित हैं, जिनमें एक मेडिकल कॉलेज के ब्वॉयज हॉस्टल-पांच का रवींद्र (24) भी शामिल है। इसके अलावा सचेंडी के आरिफ (30), बर्रा के अर्नव (1) पुत्र बलराम, आजादनगर की काव्या (6), गीतानगर के अजय कुमार (20), जरौली की सौम्या दुबे (21) और कल्याणपुर के दिलीप के सात महीने का पुत्र लकी शामिल है।
उर्सला के जिन 30 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, उनमें सात सैंपल सीएचसी कल्याणपुर, तीन सैंपल कांशीराम अस्पताल, पांच सैंपल रीजेंसी अस्पताल, 11 सैंपल उर्सला ओपीडी और तीन सैंपल उर्सला में भर्ती रोगियों के हैं। इस समय उर्सला में डेंगू के पांच रोगी भर्ती हैं।
अभी तक नगर में 163 डेंगू संक्रमित हैं। इनमें उर्सला के 30 संक्रमित शामिल नहीं हैं। सीएमओ डॉ. आलोक रंजन ने बताया कि डेंगू के सभी स्ट्रेन का संक्रमण पाया जा रहा है। जो स्थिति प्रदेश की है, वही शहर की भी है। लेकिन हेमरेजिक डेंगू फीवर का कोई रोगी नहीं मिला है।
बचाव के लिए यह करें
-फुल आस्तीन की शर्ट और लोअर पहनें।
पैरों के पंजों और हाथों में कड़ुवा तेल लगा लें।
मच्छर भगाने वाली क्रीम का इस्तेमाल कर सकते हैं।
फ्रिज की प्लेट और एसी की सफाई करवा दें।
कूलर में पानी भरा हो तो साफ कर दें।
घरों के कंटेनरों और बर्तनों में अधिक दिनों तक पानी न भरा रहने दें।
आसपास जलभराव हो तो उसमें जला डीजल डाल दें।
बुखार आए तो उर्सला, हैलट ओपीडी में दिखाकर डेंगू की मुफ्त जांच कराएं।
Recent Comments