कानपुर चकेरी में महिला ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उसका पति उसे अपने दोस्तों संग जबरन शारीरिक संबध बनाने का दबाव डालता है जब उसने इस बात का विरोध किया तो उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही है।
कानपुर : चकेरी की एक महिला ने अपने पति पर ऐसा संगीन आरोप लगाया कि सभी दंग रह गए। महिला ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उसका पति उसे अपने दोस्तों के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डालता है और विरोध करने पर उसके साथ मारपीट करता है। पीड़िता ने थाने में गुहार लगाते हुए न्याय की मांग की है। वहीं थाना प्रभारी ने भी जांच करने का आश्वासन दिया है।
2013 में हुई थी शादी
महिला ने तहरीर देते हुए बताया कि उसका विवाह 2013 में जाजमऊ निवासी युवक से हुआ था। शादी के कुछ माह बाद उसे इस बात की जानकरी हुई कि उसके पति की पहले भी दो शादियां हो चुकी है। जब उसने अपने पति से पूछा तो उसने उसके साथ मारपीट की और अपने दोस्तों संग उसे शारीरिक संबध बनाने का दबाव डाला। जब उसने इस बात का विरोध किया तो पति ने उसके संग मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया। प्रेमजाल में फंसा करता है शादी
महिला ने बताया कि उसका पति महिलाओं को अपने प्रेमजाल में फंसा शादी करता है और उसके कुछ समय बाद उनके जेवर और रुपय हड़पकर छोड़ देता है। विरोध करने पर मारता पीटता है और अपने दोस्तों संग शारीरिक संबध बनाने का दबाव डालता है।
रिपोर्ट दर्ज कर की जा रही कार्रवाई
थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर रिपोर्ट दर्जकर कार्रवाई की जा रही है। आरोपित पति की तलाश की जा रही है, साथ ही अन्य दो पत्नियों के बारे में भी पता लगाया जा रहा है और पड़ोसियों से भी पूछताछ की जा रही है।
Recent Comments