कानपुर में पान मसाला फैक्ट्री SNK के मालिकानों के आवास पर छापेमारी की गई है. इसके अलावा कुरेले ग्रुप के रियल स्टेट कारोबार के ठिकानों पर दिल्ली में छापेमारी की गई है. कुरेले ग्रुप के सारे दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं।
बनारसी आशिक पान मसाला से जुड़े व्यापारियों पर इनकम टैक्स विभाग शिकंजा कस रहा है. मंगलवार को कानपुर के SNK पान मसाला के मालिक नवीन कुरेले के चचेरे भाई पवन कुरेले के यहां इनकम टैक्स ने छापेमारी की. इसके अलावा कुरेले ग्रुप के रियल स्टेट कारोबार के ठिकानों पर दिल्ली में छापेमारी की गई है. कुरेले ग्रुप के सारे दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं.
बीते जून 2021 में भी इनकम टैक्स विभाग ने बड़े पैमाने पर फर्जी कंपनियों से फंड ट्रांसफर को लेकर भी छापेमारी की थी. बोगस कंपनियों की आड़ में बड़े पैमाने पर ब्लैक मनी को खपाने को लेकर जांच की गई थी. एक बार फिर लखनऊ, कानपुर और दिल्ली में कुरेले ग्रुप के कई ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.
इनकम टैक्स द्वारा बनारसी आशिक पान मसाला वाली कंपनी पर रेड के दौरान दूसरी कंपनियों के साथ हुए ट्रांजैक्शनल डाक्यूमेंट्स मिले थे. इसी क्रम में कानपुर में पवन कुरेले के घर और फैक्ट्री में भी छापा पड़ा. आयकर विभाग की टीमों ने पवन कुरेले की फैक्ट्री और आवास पर छापा मारा था. उस वक्त घर पर कोई मौजूद नहीं था और फैक्ट्री पिछले कई महीनों से बंद थी जिसके बाद टीमें वापस लौट गईं.
Recent Comments