कानपुर में नाबालिग से युवक ने दुष्कर्म किया। यही नहीं अश्लील वीडियो बनाकर आरोपी ने नाबालिग को ब्लैकमेल कर लाखों की नकदी व जेवरात ठग लिए।
सोशल मीडिया के जरिये दोस्ती कर काकादेव निवासी बड़े कारोबारी की नाबालिग बेटी से युवक ने दुष्कर्म किया। जिसका अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग की और लाखों की नकदी व जेवरात ठग लिए। आखिर में पीड़िता ने परिजनों को पूरी घटना बताई।
पुलिस ने केस दर्ज कर तहकीकात शुरू की तो मामला हाई-प्रोफाइल गिरोह का नाम सामने आया है। शहर के एक अधिकारी के घर पर तैनात कर्मचारी का बेटा हिरासत में लिया गया है। पूछताछ जारी है। काकादेव थाने के प्रभारी एसओ ने बताया कि पीड़िता एक बड़े कारोबारी की नाबालिग बेटी है।
युवकों का एक बड़ा गिरोह है। इन सभी ने सोशल मीडिया पर अलग-अलग नामों से प्रोफाइल बनाई है। बड़े घरों की युवतियों को वह कथित प्रेम प्रसंग में फंसाते हैं। दुष्कर्म कर वीडियो बनाते हैं और फिर ब्लैकमेलिंग का खेल शुरू करते हैं। इसमें दिल्ली के भी युवक शामिल हैं, जल्द ही बड़ा खुलासा होगा।
Recent Comments