कानपुर : कौशलपुरी निवासी युवक के पिता को घटिया खून देने का मामला गरमा गया है। डीएम के आदेश पर ब्लड बैंक से दिए गए खून की दोबारा जाँच की गई है। जल्द ही रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही होगी। कौशलपुरी निवासी आदर्श मिश्रा के पिता मनोज मिश्रा कैंसर से पीड़ित है उनका हर 6 माह में हीमोग्लोबिन कम हो जाता है। जिससे उन्हें ब्लड चढ़वाना पड़ता है आदर्श के अनुसार बीती 13 नवम्बर को उसने अपने पिता को ब्लड चढ़वाने लाजपतनगर स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया जहाँ डॉक्टर ने 2 यूनिट ब्लड लाने के लिए कहा लेकिन आदर्श के पास ब्लड डोनर एक होने के कारण उसे एक यूनिट ब्लड तो कानपुर मेडिकल कालेज की ब्लड बैंक से एक्सचेंज में मिल गया और दूसरा यूनिट ब्लड उसने सर्वोदय नगर स्थित लाइफ लाइन ब्लड बैंक से 22 सौ रुपये में खरीद कर लाया जिसे डॉक्टर ने घटिया खून देने की बात कहकर दूसरा ब्लड लाने की हिदायत दी।

बकौल आदर्श जब उसने प्राइवेट ब्लड बैंक से दिए गए खून की जांच कराई तो वह दोयम दर्जे का निकला। सुनवाई नहीं होने पर आदर्श ने सीएम से लेकर पीएम तक को ट्वीट किया। इसके बाद डीएम ने तत्काल एससीएमओ, ड्रग इंस्पेक्टर, एसीएम 6 और अन्य की टीम पैथोलॉजी भेजी गई। टीम ने वहां पर जांच पड़ताल की है। वही खून की जाँच ह्रदय रोग संस्थान के निदेशक के स्तर पर की गई है इसके बाद डीएम के निर्देश पर ह्रदय रोग संस्थान के निदेशक ने ब्लड का सैम्पल को दोबारा लेकर जाँच की है उनकी रिपोर्ट के आधार पर डीएम कार्यवाही करेंगें। ह्रदय रोग संस्थान के निदेशक विनय कृष्णा ने बताया कि प्रकरण की जाँच चल रही है जल्द रिपोर्ट डीएम को प्रेषित की जाएगी।
Recent Comments