कानपुर : चकेरी थाना क्षेत्र निवासी वकील ने पुलिस आयुक्त से कथित पत्रकारों के खिलाफ शिकायत करके कार्यवाही की माँग की है। कोर्ट में प्रैक्टिस करने वाले अधिवक्ता सर्वेश विश्वकर्मा ने बताया की उनके घर पर निर्माण कार्य चल रहा है जिसके लिए रविवार को लेबरों की तलाश में अपने घर से कुछ दूर स्थित एक प्लाट में कार्य कर रहे लेबरों से बात करने गया था तभी वहां पर कुछ लोगो ने उनसे परिचय पूछा जिसपर उन्होंने अपना नाम बताते हुए उनको जानकारी दी कि लेबरों से बात करने आया था जिसके बाद वहाँ से चला आया।
बकौल अधिवक्ता आज उन्हें सोशल मीडिया से जानकारी हुई कोई पत्रकार कल्याण समिति के कानपुर जिलाध्यक्ष द्वारा ट्वीटर पर दो वीडियो ट्वीट किये गये जिसमें अधिवक्ता का नाम पूछते हुए एक वीडियो तथा दूसरा वीडियों एक प्लाट के निर्माण होते हुए दिखाया जा रहा है उसी ट्वीट में 22/11/2022 को एक शिकायत दर्शायी गयी है जो कि रघुवीर सिंह द्वारा की गयी है ।अधिवक्ता का आरोप है कि कथित पत्रकारों द्वारा उनको अपमानित करने तथा अवैध वसूली के उद्देश्य से यह ट्वीट किया गया है। बल्कि उस प्लाट से उनका कोई लेना-देना नही है वह केवल लेबरों से बात करने गया था।
Recent Comments