कानपुर पुलिस कमिश्नरेट को रविवार को बड़ी सफलता हाथ लगी है। कानपुर पुलिस ने 4 बांग्लादेशी नागरिक पकड़े हैं। गिरफ्तार बंग्लादेशी नागिरकों के पास से दो-दो पासपोर्ट और कई आधार कार्ड मिले है। साथ ही कई देशों की विदेशी करेंसी भी बरामद की गई है। ये सभी पाकिस्तान, मलेशिया, नेपाल की यात्राएं कर चुके थे। इन सभी की मूलगंज थाना क्षेत्र से गिरफ्तारी हुई है।
बताया जा रहा है, पुलिस ने सूचना के बाद एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया। जिसका नाम रिजवान है पूछताछ के बाद युवक बांग्लादेशी नागरिक निकला पुलिस ने आगे की तहकीकात शुरू करते हुए परिवार के सभी चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल यह युवक कानपुर में रहकर लगातार कई देशों की यात्रा कर चुका है, जिसमें पाकिस्तान ,बांग्लादेश मलेशिया ,नेपाल यह कई बार गया है।
गिरफ्तार युवकों के पास से तीन अलग-अलग नामों से उसके आधार कार्ड भी मिले और अलग-अलग नामों से दो पासपोर्ट भी बरामद हुए हैं कई देशों की करेंसी भी युवक के पास से मिली है। पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यह भी कहा है कि यह राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा हुआ मामला है और इसमें आगे की जांच की जा रही है आने वाले दिनों में इस मामले में तफ्तीश के बाद धाराएं बढ़ाई जा सकती हैं। पुलिस ने बांग्लादेशी नागरिक को लेकर विदेशी जासूस होने के शक पर भी जांच कर रही है।
Recent Comments