UP MLC Elections Result: कानपूर से स्नातक एमएलसी के चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी अरुण पाठक को 62501 वोट मिले. पाठक ने 53185 मतों से समाजवादी पार्टी के कमलेश यादव को 9331 वोट से हराया.
UP MLC Elections Result 2023: उत्तर प्रदेश में शिक्षक और स्नातक एमएलसी चुनाव के नतीजे आने शुरू हो गए हैं. कानपूर में भी स्नातक एमएलसी चुनाव का नतीजा आ गया है. कानपूर से स्नातक एमएलसी के चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी अरुण पाठक को 62501 वोट मिले. पाठक ने 53185 मतों से समाजवादी पार्टी के कमलेश यादव को 9331 वोट से हराया. वहीं स्नातक एमएलसी चुनावों में कुल 6728 कैंडिडेट अवैध घोषित घोषित कर दिए गए हैं।
Recent Comments