कानपुर। कभी गिरने से तो कभी भूलने से या किसी अन्य कारणों से गुम हुए आपके कीमती मोबाइल फोनों को कमिश्नरेट कानपुर नगर पुलिस वेस्ट जोन की सर्विलांस सेल ने खोज निकाला है। बरामद हुए मोबाइल हैंडसेट की संख्या 1 या 2 नहीं बल्कि पूरे 101 हैं, जिनकी कीमत लगभग 1500000 रुपए के आसपास है।
अपने खोए हुए कीमती मोबाइल फोन को वापस पाकर उनके वारिसों के चेहरों पर मुस्कान लौट आई। एक बार फिर पुलिस ने अपनी बेहतर कार्यशैली से शहरवासियों के मन में खाकी के लिए विश्वास कायम किया है। सर्विलांस सेल, पश्चिम जोन कानपुर ने खोए 101 मोबाइल फोन खोजकर आवेदकों के चेहरों पर मुस्कान लौटाई।
कमिश्नरेट कानपुर नगर में आवेदकों के खोए मोबाइल फोनों के संबंध में प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए थे।
सर्विलांस सेल, पश्चिम जोन द्वारा पुलिस उपायुक्त पश्चिम विजय ढुल (IPS) के कुशल मार्गदर्शन में टीम द्वारा आवश्यक कार्यवाही के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत 101 मोबाइल फोन बरामद कर आवेदकों को लौटाए।
Recent Comments