Kanpur News : उत्तर प्रदेश में एक ओर योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार लगातार भू-माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनके अवैध संपत्ति पर बुलडोजर (Bulldozer) चला रही है। वहीं दूसरी तरफ कुछ भू-माफिया और कथित भाजपा नेता अभी भी जमीनों पर अवैध कब्जा करने से बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के कानपुर से सामने आया है। जहां जूही थाना क्षेत्र के परम पुरवा स्थित महिला के मकान में कथित भाजपा नेताओं द्वारा कब्जे के मामले में पीड़ित महिला ने पुलिस कमिश्नर से न्याय की गुहार लगाई है। जूही के परम पुरवा निवासी जसप्रीत कौर ने कथित भाजपा नेताओं पर सनसनीखेज आरोप लगाया है। कि वह लोग परमपुरवा में स्थित पुश्तैनी मकान पर निवास करते हैं। पिछले 8 वर्षों से मकान में ताला बंद करके पंजाब चले गए थे।
जब वापस लौटे तो देखा कि मकान के ताले टूटे हुए है तब पता लगा कि क्षेत्रीय विधायक का खुद खास बताने वाले अरुण कनौजिया ने मकान का ताला तोड़कर लाखो रुपये का सोना और कीमती जेवर गायब कर दिया है और मकान में भी कब्जा करने की कोशिश कर रहे है। महिला का आरोप है कि विरोध करने पर अरुण कनौजिया और उसके दबंग साथियों ने मारपीट और अभद्रता की जिससे उनके कपड़े तक फट गए I इसके बाद दबंगों ने धमकाया भी ये मकान को भूल जाओ वरना अंजाम बहुत बुरा होगा।
जिसके बाद महिला ने थाना जूही में दबंगों के खिलाफ शिकायत कराने गयी लेकिन पुलिस उल्टा दबंग से सांठ गाँठ कर उनके पति के खिलाफ फर्जी मुकदमा लिखवा दियाजिसके बाद महिला आज पुलिस आयुक्त के यहाँ न्याय की गुहार लगाई थी जहाँ एडिशनल डी.सी.पी अमिता सिंह द्वारा कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया लेकिन उसके बावजूद जूही पुलिस द्वारा महिला का मुकदमा नहीं दर्ज किया किया गया महिला ने बताया कि अरुण कनौजिया और इनके साथियों ने उससे 5 लाख रुपया मांगे है वरना पेट्रोल डाल कर परिवार को ज़िंदा जलाने की धमकी दे रहे है।
Recent Comments