पंजाबी अकादमी उत्तर प्रदेश के सदस्य एवं पूर्व राज्यमंत्री विक्की छाबड़ा और उनकी पत्नी ने सुसाइड करने की कोशिश की है. दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना की जानकारी मिलने पर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना उनको देखने अस्पताल पहुंचे हैं. घटना कानपुर के फजलगंज की है.
यूपी के कानपुर में पंजाबी अकादमी उत्तर प्रदेश के सदस्य एवं पूर्व राज्यमंत्री (दर्जा प्राप्त) विक्की छाबड़ा और उनकी पत्नी ने सुसाइड करने की कोशिश की है. दोनों को गंभीर हालत में रीजेंसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी मिलने पर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना उनको देखने अस्पताल पहुंचे हैं
पारिवारिक विवाद में दोनों ने उठाया ये कदम
घटना फजलगंज थाना क्षेत्र की है. बताया जा रहा है कि पारिवारिक विवाद में विक्की छाबड़ा और उनकी पत्नी ने कीटनाशक दवाई खा ली. तबीयत बिगड़ने पर दोनों को रीजेंसी अस्पताल में भर्ती कराया गया. उधर, छाबड़ा और उनकी पत्नी के सुसाइड करने की कोशिश की जानकारी मिलते ही भारी संख्या में उनके समर्थक और बीजेपी नेता व कार्यकर्ता अस्तपाल पहुंचे हैं।
Recent Comments