शहर के दो सबसे बड़े क्लब संचालकों के खिलाफ नाइट कर्फ्य और कोविड नियमों के उल्लंघन में एफआईआर दर्ज की गई है। दोनों क्लबों में देर रात सैकड़ों की भीड़ और दारू पार्टी के साथ नाच-गाना चल रहा था। पुलिस ने छापेमारी करके संचालक और मैनेजर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। मामला हाईप्रोफाइल होने के चलते अब अफसर मामला मैनेज करने में लगे हैं।
नाइट कर्फ्यू के दौरान क्लब में चल रही थी दारू पार्टी और नाच-गाना
शासन के आदेश पर रात्रि कर्फ्यू का सख्ती से पालन किया जा रहा है। इसके बाद भी शनिवार रात होटल लैंड मार्क के दसवीं मंजिल पर LIV क्लब, वायु रेस्त्रा और बार और 16वीं मंजिल पर बने क्लबों में दारू पार्टी चल रही थी। सैकड़ों लोग नाच-गाना कर रहे थे। कोतवाली पुलिस ने छापेमारी करके नाइट कर्फ्यू का उल्लंघन होते पकड़ लिया। इसके बाद होटल के मैनेजर आशीष के खिलाफ महामारी अधिनियम और आपदा प्रबंधन की धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है। वहीं कैंट में स्टेटस क्लब में भी देर रात इसी तरह पार्टी चल रही थी। कैंट पुलिस ने छापेमारी करने के बाद क्लब संचालक विकास मल्होत्रा, शैलेंद्र और उमेश पांडेय के खिलाफ महामारी अधिनियम और आपदा प्रबंधन की धाराओं में एफआईआर दर्ज की है।
एफआइआर में नामजद विकास मल्होत्रा के हैं दोनों क्लब
लैंडमार्क और कैंट का स्टेटस क्लब दोनों के ही मालिक विकास मल्होत्रा हैं। थानेदारों और पुलिस अफसरों से साठगांठ होने के चलते कोई कार्रवाई नहीं करता है। लेकिन क्लब में देर रात पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद दोनों जगह पुलिस जांच करने पहुंची थी। जांच में आरोप सही पाए जाने पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है।
दारू पार्टी का वीडियो भी हुआ वायरल
नाइट कर्फ्य लागू होने के बाद नियमों का उल्लंघन करने पर क्लबों का वीडियो भी वायरल हुआ। दावा किया जा रहा है कि यह वायरल वीडियो इन्हीं क्लबों का है। जहां पर देर रात दारू पार्टी के साथ ही नाच-गाना भी चल रहा है। लेकिन इस वीडियो के इन दोनों क्लबों के होने की पुष्टि यूपीटीवी लाइव नहीं करता है।
थानेदारों ने इनकार किया, एडीसीपी ने की पुष्टि
कार्रवाई को लेकर कैंट और कोतवाली थाना प्रभारी दिन भर मामले को दबाए रहे। कोतवाली थाना प्रभारी रामकुमार गुप्ता ने कार्रवाई की जानकारी मांगने पर कहा कि अफसरों ने इस संबंध में कोई भी जानकारी देने से मना किया है। इसी तरह कैंट में भी कार्यवाहक थाना प्रभारी ने जानकारी देने से इनकार कर दिया। एडीसीपी ईस्ट सोमेंद्र मीणा ने कार्रवाई की पुष्टि की है।
Recent Comments