नोएडा. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की महत्वकांक्षी परियोजना ‘नोएडा फिल्म सिटी’ (Noida Film City) का निर्माण जनवरी 2022 में शुरू होने की संभावना है. राज्य सरकार के अधिकारियों ने बीते सोमवार को यह जानकारी दी. इसके साथ अधिकारियों ने बताया कि 6000 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से सार्वजनिक-निजी भागीदारी मॉडल पर विकसित की जाने वाली नोएडा फिल्म सिटी को गौतम बौद्ध नगर जिले के यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) के सेक्टर 21 में बनाये जाने का प्रस्ताव है.
यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सीईओ अरुण वीर सिंह ने कहा कि येडा शहर में फिल्म सिटी के निर्माण की तैयारी विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) की मंजूरी के साथ जोरों पर है. यह रिपोर्ट हाल ही में कंसल्टेंट कंपनी सीबीआरई साउथ एशिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा राज्य सरकार को सौंपी गई थी. इसके अलावा सिंह ने एक बयान में कहा कि सीबीआरई को अब तीन सप्ताह के भीतर बोली दस्तावेज (Bid Document) तैयार करना होगा, जिसके बाद एक वैश्विक निविदा जारी की जाएगी, जिसमें घरेलू और विदेशी दोनों कंपनियां भाग ले सकेंगी.
तीन चरणों में होगा फिल्म सिटी का निर्माण
यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के अधिकारी ने बताया कि तीन चरणों में फिल्म सिटी के निर्माण के लिए 31 दिसम्बर तक कंपनी के चयन को अंतिम रूप दे दिया जाएगा और फर्म के साथ 40 साल का समझौता होगा. उन्होंने निर्माण कार्य के अगले साल जनवरी में शुरू होने की संभावना जताई है. सिंह ने कहा, ‘हालांकि यह लीज एग्रीमेंट नहीं होगा और कंपनी को फिल्म सिटी बनाने का लाइसेंस दिया जाएगा. 1000 एकड़ क्षेत्र में फैले इस विशाल फिल्म सिटी का निर्माण 6000 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से किया जाएगा.’
फिल्म सिटी को तीन चरणों में पीपीपी (पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप) मॉडल पर बनाया जाएगा और पहले चरण में स्टूडियो, ओपन एरिया, एम्यूजमेंट पार्क और विला बनाए जाएंगे. बता दें कि पिछले साल दिसंबर में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने राज्य में “विश्व स्तरीय फिल्म सिटी” बनाने के अपने फैसले की घोषणा की थी. अधिकारियों ने बताया कि इसके बाद इस उद्देश्य के लिए येडा के सेक्टर 21 में 1000 एकड़ भूमि की पहचान की गई थी.
Recent Comments