कानपुर :-शहर में निकाय चुनाव में मेयर प्रत्याशी जमकर जोर लगाए सब जी तोड़ मेहनत में लगे है ऐसे में सारे दलों में होड़ लगी है थोक में वोटर जहाँ मिले वही सबसे पहले पहुँचा जाए ऐसे में सभी प्रमुख दल भाजपा सपा और कांग्रेस के प्रत्याशी कचहरी की परिक्रमा भी कर आये लेकिन हर प्रत्याशी के साथ एक चेहरा कॉमन दिख रहा है वो है वरिष्ठ अधिवक्ता और कानपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेश चन्द्र त्रिपाठी जिन्हें प्यार से लोग कट्टा गुरु भी कहते है।
अब पूरा शहर परेशान है कि आखिर अध्यक्ष जी का सपोर्ट किस प्रत्याशी के साथ है? वही जब इस मामले में नरेश चन्द्र त्रिपाठी ने कहा कानपुर बार एसोसिएशन संवैधानिक संस्था है और हमारे अधिवक्ता भाई विभिन्न दलो में है इसलिए संस्था बगैर भेदभाव के हर प्रत्याशी का स्वागत कर रही है बाकी अधिवक्ता साथी स्वतंत्र है अपने अपने मताधिकार चुनने के लिए और किसी भी प्रत्याशी का स्पोर्ट करने के लिए।
Recent Comments