कानपुर । जर्नलिस्ट क्लब में प्रेस वार्ता करते हुए हंसपुरम आवास विकास निवासी रवि गुप्ता ने बताया कि इलाहाबाद बैंक से 2017 में 75 लाख का लोन लिया था जो कि अब इंडियन बैंक में मर्ज हो गया है 3 साल किस्त अदा करने के बाद 2020 में कोरोना काल आ जाने के कारण किस्त अदा नहीं कर पाया जिसके कारण बैंक द्वारा उनके ऊपर 13 सरफेशी एक्ट के तहत सी०एम०एम० की कोर्ट में शिकायत दाखिल कर दिया 18 मार्च 2023 को न्यायालय ने इण्डियन बैंक के पक्ष मे भवन कब्जा का आदेश पारित कर दिया जिसके विरूद्ध रवि ने डी०आर०टी० कोर्ट इलाहाबाद में याचिका दाखिल करी जिसमें इण्डियन बैंक को पक्षकार बनाया गया लेकिन इण्डियन बैंक जानबूझकर डी०आर०टी० कोर्ट इलाहाबाद नहीं पहुंचा इण्डियन बैंक के चीफ मैनेजर प्रशानत श्रीवास्तव रिजीनल आफिस व लॉ अफसर शुभम भार्गव डी०आर०टी० कोर्ट इलाहाबाद के आदेश की पूरी जानकारी होते हुये भी 12 अप्रैल को 2023 को पीड़ित रवि गुप्ता के भवन पर अजती सिंह, शुभम राजपूत, सुशील राजपूत व अन्य 50 लोग घर पहुचे और कब्जा करने लगे जिसपर डी०आर०टी० कोर्ट इलाहाबाद का आदेश मैनेजर प्रशान्त श्रीवास्तव व लॉ अफसर शुभम भार्गव को दिखाया लेकिन उन लोगो ने आदेश को फाड़ के फेंक दिया और कहा कि हम कब्जा लेकर रहेंगें और अपने साथियों से कहा कि पूरी मार्केट में कब्जा कर लो मैनेजर प्रशान्त श्रीवास्तव व शुभम भार्गव के कहते ही अजीत सचान, शुभम राजपूत सुशील राजपूत व अन्य 50 लोगों ने उक्त मार्केट मे संचालित प्रवीण फुट वियर का शोरूम रेस्टोरेन्ट कास्मेटि की दुकान और आफिस का ताला तोड़कर लगभग 35 लाख रूपये का सामान लूट लिया और मुझे भद्दी-भद्दी गाली देते हुए मारपीट करने लगे और कहने लगे कि तुम यहां से भाग जाओ और पूरी मार्केट में तोड़ फोड़ कर दिया इसकी शिकायत मेरे द्धारा थाने में की गयी है लेकिन थाने में मेरी कोई सुनवाई नहीं हुई जिस के संबंध में पुलिस कमिश्नर से न्याय की गुहार लगाई है वहीं पुलिस कमिश्नर ने जांच को एसीपी नौबस्ता को सौंपा है
Recent Posts
- पत्रकार पार्क में लगा गंदगी का अंबार,जर्नलिस्ट क्लब ने जताया रोष।
- KIUG-2022 Early Roundup 2023 खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स उत्तर प्रदेश 2022 में पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला पुरुष हॉकी चैंपियन
- Kanpur News: 2024 लोकसभा चुनाव से पहले कानपुर में बिछ जाएगा मेट्रो का जाल, इन स्टेशनों के बीच चलेगी मेट्रो
- कानपुर : केडीए VC अरविंद सिंह को हाईकोर्ट ने दिया झटका, High Court ने ठोका 5 लाख जुर्माना, अरेस्ट कर पेश करने का आदेश।
- 2,000 Rupee Note : दो हजार रुपये का नोट हुआ बंद, आपके पास है तो करना होगा यह काम।
Recent Comments