कानपुर : अशोक नगर में शहर का इकलौता “पत्रकार पार्क” है जिसकी स्थापना 1950 में पत्रकार गणेश शंकर विद्यार्थी के सपुत्र हरि शंकर विद्यार्थी ने की थी जब वो कानपुर डेवलपमेंट बोर्ड के अध्यक्ष थे। जिसकी देखरेख नगर निगम करता है। जर्नलिस्ट क्लब के महामंत्री अभय त्रिपाठी ने बताया कि पत्रकार पार्क में गंदगी का अंबार लगा हुआ है ये वही ऐतिहासिक जगह है जहाँ देश की आजादी के दीवाने मतवाले और क्रांतिकारी पत्रकारो की गोपनीय बैठक हुआ करती थी। तब इस स्थान को घुसरामऊ के नाम से जाना जाता था, उस दौर में ब्रिटिश हुकूमत की नजरें क्रन्तिकारियो और पत्रकारों की हर गतिविधियों में रहती थी इसलिए तब विद्यार्थी जी और अन्य क्रन्तिकारी के मिलन का मुख्य अड्डा घुसरामऊ हुआ करता था। इसलिए हरि शंकर विद्यार्थी ने कानपुर डेवलपमेंट बोर्ड के अध्यक्ष बनते ही सबसे पहले घुसरामऊ का विकास किया और उस समय शहर के 31 पत्रकारों को आवास के लिए प्लाट और उन प्लाटो के बीचों-बीच पत्रकार पार्क बनवाया था।
नगर निगम की लापरवाही से यहां के पेड़ पौधे सूख गए हैं जिससे कोई भी व्यक्ति पार्क नहीं जाता। ऐसे में नगर निगम या तो पत्रकार पार्क का नाम बदल दे या पार्क की देखरेख करने वाले जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई करें और पार्क को हरा भरा बनाये। पार्क की दुर्दशा को देखते हुए संस्था के पदाधिकारियों का प्रतिनिधि मण्डल पूर्व में नगर आयुक्त के सज्ञान में लाया था जिसके बाद कुछ सुधार हुआ था अब फिर वही हालात है जिसको लेकर पत्रकारों में भारी रोष है।
Recent Comments