कानपुर में बिल्हौर कोतवाली क्षेत्र के कमसान ग्राम पंचायत के माखनपुरवा गांव में लखनऊ-इटावा राजमार्ग किनारे बाग की रखवाली कर रहे तीन बुजुर्गों को तेज रफतार कार ने रौंद दिया। दुर्घटना में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। एक मृतक ग्राम प्रधान का भाई है। ग्राम प्रधान जय सिंह यादव ने बताया कि सोमवार को उनके माखनपुरवा गांव के अहिबरन सिंह (65), टीकापुरवा के घसीटे (60) और उनके बड़े भाई सुरेंद्र सिंह (60) सड़क किनारे लगे बाग की रखवाली कर रहे थे। तभी ककवन की ओर जा रही एक तेज रफतार कार ने सड़क के करीब 40 फीर दूर खाईं पार कर बैठ उक्त तीनों को रौंद दिया और खेतों में जाकर पलट गई। दुर्घटना में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।
Recent Posts
- कानपुर : बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष ने जिला जज को सौपा ज्ञापन।
- कानपुर : भाजपा नेता बोले बेबुनियाद आरोप लगाकर FIR कराने वाले के खिलाफ करेंगे मानहानी का दावा।
- कानपुर : अवध स्मृति संस्थान द्वारा सांसद “रमेश अवस्थी” का जन्मदिन “सेवा दिवस” के रूप में मनाया।
- कानपुर : नगर आयुक्त की चेतावनी के बाद भी नहीं सुधर रहे जिम्मेदार, पॉश इलाके में लगे गंदगी का अंबार।
- कानपुर के कद्दावर भाजपा नेता और उनके परिवार के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा।
Recent Comments