Kanpur Crime: यशोदानगर थाना क्षेत्र में वृद्धा के घर से 18 लाख की चोरी के मामले में पुलिस ने 12 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले है। इसमें रविवार तड़के सुबह एक चोर झोला ले जाते दिखा है। बिधनू पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की है।
कानपुर में यशोदानगर के गोपालनगर में लुटेरे से भिड़ने वाली वृद्धा के घर हुई 18 लाख की चोरी के मामले में सीमा विवाद के बाद बिधनू पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। जांच में जुटी पुलिस ने घटनास्थल के आसपास करीब 12 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले हैं।
वहीं, सर्विलांस टीम ने टॉवर डंप किया है। सीसीटीवी फुटेज में एक चोर झोला ले जाते दिखाई दे रहा है। गोपालनगर आरा मशीन रोड निवासी रामरानी (70) से दो जून को घर में घुसकर चेन लूटने का प्रयास करने पर उन्होंने चाकू से हमला कर चोर को घायल कर दिया था।
घटना से भयभीत रामरानी बिधनू के सकरापुर निवासी बेटी दीपा सचान के पास चली गईं थी। रविवार सुबह करीब 10:30 बजे वह अपने घर लौटीं, तो चोरी का पता चला। पूर्व में हुए लूट के प्रयास में नौबस्ता पुलिस ने कार्रवाई की थी। रविवार को जब चोरी हुई, तो पता चला क्षेत्र बिधनू थाना में आता है।
झोला ले जाते दिखा चोर
ऐसे में बिधनू पुलिस ने रिपोर्ट दर्जकर जांच शुरू की है। पुलिस ने आटा चक्की में लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज चेक किया, तो रविवार तड़के एक संदिग्ध उनके घर से झोला लेकर जाता दिखाई दिया। बिधनू थाना प्रभारी सतीश चंद्र राठौर ने बताया कि निर्माण कार्य करने वालों की भी जानकारी जुटाई जा रही है।
सीमा विवाद का खामियाजा भुगत रहे स्थानीय
यशोदानगर का कुछ हिस्सा नौबस्ता व कुछ भाग बिधनू थाना क्षेत्र में आता है। ऐसे में वारदात होने के बाद लोग दोनों थानों के चक्कर लगाते रह जाते हैं। वहीं, पुलिस भी दूसरे थाना क्षेत्र का हवाला देकर इलाके में गश्त से बचती है। ऐसे में आए दिन यहां आपराधिक घटनाएं होती हैं। इससे स्थानीय लोगों में भय का माहौल है।
Recent Comments