कानपुर में जाजमऊ पुलिस ने जमीन पर अवैध कब्जे के मामले में सपा विधायक इरफान सोलंकी के चाचा इश्तियाक सोलंकी को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। वर्ष 2022 में इरफान, उनके रिजवान व चाचा समेत 22 आरोपियों के खिलाफ अवैध कब्जे, मारपीट, बलवा समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।
छह दिसंबर 2022 को बेकनगंज कंघी मोहाल निवासी मोहम्मद नसीम आरिफ ने सपा विधायक इरफान सोलंकी, उनके भाई रिजवान सोलंकी, चाचा इश्तियाक सोलंकी, आसिफ दलाल, शब्बर हुसैन, अब्दुल मोईद व 16 अज्ञात के खिलाफ बलवा, मारपीट, जबरन वसूली, जान से मारने की धमकी आदि में एफआईआर दर्ज कराई थी। नसीम के मुताबिक उनका जाजमऊ में 500 वर्ग मीटर का प्लॉट था, आरोपियों ने 200 वर्गमीटर प्लॉट पर कब्जा कर लिया। विरोध करने पर मारपीट की। रिजवान ने उनके मुंह में पिस्टल लगा दी थी।
विधायक और भाई की हो चुकी जमानत
इस मामले में सपा विधायक इरफान सोलंकी और उनके भाई रिजवान सोलंकी की जमानत हो चुकी है। वहीं दो अन्य आरोपियों की जमानत पूर्व में खारिज हो चुकी है।
हाईकोर्ट में लगी थी अग्रिम जमानत की अर्जी
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इश्तियाक सोलंकी ने हाईकोर्ट में इस मामले में अग्रिम जमानत के लिए अर्जी दे रखी थी मगर उसपर सुनवाई होने के पहले उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
रंगदारी और प्लॉट कब्जे के मामले में एक रिपोर्ट दर्ज की गई थी। इसी प्रकरण में इश्तियाक सोलंकी विवेचना में दोषी पाए गए हैं। उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। जो भी तथ्य प्रकाश में आएंगे उसी के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। – आनंद प्रकाश तिवारी, ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर
गैंगस्टर एक्ट के तहत प्रॉपर्टी की जा रही सील
सपा विधायक इरफान सोलंकी पर प्लाॅट में आग लगाने, फर्जी आधार कार्ड से हवाई यात्रा करने, बांग्लादेशी नागरिक को प्रमाणपत्र देने, रंगदारी मांगने, कारोबारी की 400 गज जमीन पर कब्जा करने, पुलिस से अभद्रता करने समेत गैंगस्टर की कार्रवाई की गई थी। पिछले कुछ महीनों में इरफान सोलंकी पर छह से अधिक मुकदमे दर्ज हुए हैं। इसके साथ ही इरफान पर मुकदमों संख्या बढ़कर 17 हो गई है। पुलिस गैंगस्टर एक्ट के तहत उनकी और उनके सहयोगियों की प्रॉपर्टी सील कर रही है।
Recent Comments