कानपुर : स्मार्ट सिटी मिशन के तहत नानाराव पार्क में बनकर तैयार स्वीमिंग पूल को शुरू न किए जाने को लेकर सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने नगर निगम पर पोस्ट बैनर वार शुरू कर दिया है, नाना राव पार्क फूलबाग चौराहे पर बैनर और पोस्टर लगाए गए गए है जिसमें सवालों की झड़ी लगा दी गयी है।
बैनर के माध्यम से पूछा गया है कि मुख्यमंत्री का लोकार्पण की अवमानना कौन कर रहा। “डाका डाल रहा, कौन ,जनता के धन की बर्बादी कर रहा, कौन” “जनता के लिए नहीं शुरू हुआ तरणताल विधायक अमिताभ का अनोखा विरोध प्रदर्शन शुरू किया है विधायक अमिताभ स्विमिंग पूल चालू कराने के लिए लगातार कर रहे हैं विरोध प्रदर्शन, कुछ दिनों पहले विधायक ने स्वीमिंग पूल अंदर पानी में रहकर धरना दिया था जिसके बादनगर निगम के जिम्मेदार अधिकारियों ने तरण ताल को 14 मई को खोलने का वादा किया था जिसकी अवधि बीतने के बाद विधायक ने फिर से पोस्टर बैनर के माध्यम से विरोध जताया है।
सपा विधायक ने बताया कि युवाओं के लिए ये स्वीमिंग पूल बेहद जरूरी है। स्मार्ट सिटी मिशन के तहत करोड़ों रुपए खर्च का इसे रेनोवेट किया गया है। बताया गया था कि पूरे साल इसमें लोग तैराकी सीख सकेंगे। लेकिन 6 अप्रैल को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा उद्घाटन किए जाने के बाद भी इसे शुरू नहीं किया गया है।
2 बार किया निरीक्षण, फिर भी नहीं कोई सुन रहा
विधायक ने बताया कि 25 मार्च और 18 मई को दो बार यहां का निरीक्षण किया। इसे जल्द शुरू करने के लिए कई बार अधिकारियों से बात की, लेकिन कोई भी सुनने वाला नहीं है।
Recent Comments