ऊंचे ओहदे वाले अफसरों की तैनाती में कानपुर कमिश्नरेट पुलिस और भारी-भरकम हो गई है। कमिश्नरेट में अब आईजी रैंक के दो अफसर तैनात किए गए हैं। शासन द्वारा जारी तबादला लिस्ट में सोमवार को आईजी नीलाब्जा चौधरी को संयुक्त पुलिस आयुक्त अपराध एवं मुख्यालय बनाया गया है।
कानपुर : ऊंचे ओहदे वाले अफसरों की तैनाती में कानपुर कमिश्नरेट पुलिस और भारी-भरकम हो गई है। कमिश्नरेट में अब आईजी रैंक के दो अफसर तैनात किए गए हैं। शासन द्वारा जारी तबादला लिस्ट में सोमवार को आईजी नीलाब्जा चौधरी को संयुक्त पुलिस आयुक्त अपराध एवं मुख्यालय बनाया गया है।
कमिश्नरेट के गठन के समय पुलिस आयुक्त का पद आईजी या एडीजी रैंक के अधिकारियों के लिए आरक्षित किया गया था। इसके अलावा यहां पर डीआईजी रैंक के दो अपर पुलिस आयुक्त के पद सृजित हैं।
आईपीएस आनंद प्रकाश तिवारी का हुआ था प्रमोशन
मगर शुरुआत से ही पुलिस आयुक्त के पद पर एडीजी रैंक के अधिकारी की तैनाती हो रही है। अपर पुलिस आयुक्त के पद पर डीआईजी रैंक के ही अधिकारियों की तैनाती हुई थी लेकिन प्रतिनियुक्ति पर आए आईपीएस आनंद प्रकाश तिवारी के प्रमोशन के बाद उन्हें यहीं पर संयुक्त पुलिस आयुक्त मुख्यालय बना दिया गया था।
डीआईजी आनंद कुलकर्णी के तबादले के बाद लंबे समय से एक पद खाली चल रहा था। सोमवार को शासन द्वारा जारी लिस्ट में नीलाब्जा चौधरी को संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था बनाया गया है।
आनंद प्रकाश तिवारी अब संयुक्त पुलिस आयुक्त मुख्यालय होंगे। आईजी रैंक के दो वरिष्ठ अधिकारियों की तैनाती के बाद ऐसा माना जा रहा है कि जनपद की कानून व्यवस्था पहले से और अधिक बेहतर होगी।
Recent Comments