कानपुर। पत्रकारिता के अमिट हस्ताक्षर वरिष्ठ पत्रकार सुरेश त्रिवेदी संस्थापक चैयरमेन कानपुर जर्नलिस्ट क्लब की द्वितीय पुण्यतिथि की संध्या पर बसंती नगर स्थित “सुरेश त्रिवेदी पत्रकार पार्क” का अनवारण हुआ जिसमें सैकड़ों पत्रकारों, राजनीतिज्ञों, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों व उद्यमियों ने स्वर्गीय सुरेश जी की निष्पक्ष व निडर पत्रकारिता की जमकर तारीफ की। वक्ताओं ने कहा कि सुरेश जी की पत्रकारिता से नौजवान पत्रकारों को सीखना चाहिए। वह सभी के लिए नजीर पेश कर गए हैं। वही कानपुर जर्नलिस्ट क्लब हिंदी पत्रकार भवन में भी श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ।
विधानसभा अध्यक्ष उत्तर प्रदेश सतीश महाना और महापौर प्रमिला पाण्डेय पार्क का शिलापट्ट का फीता काट कर सुरेश त्रिवेदी पत्रकार पार्क का अनावरण किया तथा नेहरू नगर स्थित अन्ध विद्यालय के बच्चों ने चिठ्ठी न कोई सन्देश गीत सुनाकर सभी की आँखें नम कर दी। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने सुरेश जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें सच्चा व निडर पत्रकार बताते हुए उनके आदर्शों पर चलने की सलाह दी। महापौर प्रमिला पाण्डेय ने सुरेश त्रिवेदी जी को पत्रकारिता का क्रांतिवीर बताया। विधायक महेश त्रिवेदी ने सुरेश जी के साथ अपने खट्टे मीठे अनुभव को साझा किया। भाजपा नेता दिनेश अवस्थी ने उन्हें अपना पथ प्रदर्शक बताया। संघर्ष काल के अपने और उनके अनुभवों को साझा किया। इस मौके पर कानपुर जर्नलिस्ट के अध्यक्ष ओम बाबू मिश्रा ने कहा कि सुरेश जी के देखे सपने को साकार किया जाएगा,जर्नलिस्ट क्लब के महामंत्री अभय त्रिपाठी ने कहा कि सुरेश त्रिवेदी के सिद्धांतों पर चलकर पत्रकारों के लिए जर्नलिस्ट क्लब संघर्ष करता रहेगा। श्रद्धांजलि सभा में सुरेश जी की पत्नी अंजू त्रिवेदी दोनों पुत्र सौरभ और मनी वह अन्य परिजन उपस्थित रहे। इस मौके राष्ट्रीय सहारा के संपादक ब्रजेश मिश्र, पूर्व विधायक रघुनंदन भदौरिया, हास्य कलाकार अन्नू अवस्थी, विनोद दीक्षित, सिद्धनाथ घाट के महंत चेतन अरुण पुरी,डॉ हेमन्त मोहन, कुमार त्रिपाठी, अधीर सिंह लल्ला, गजेंद्र सिंह,ओम चौहान, सौरभ शुक्ला, सचिन तांगड़ी, जर्नलिस्ट क्लब के शैलेन्द्र मिश्रा,आलोक अग्रवाल, रवि पाण्डेय, पुष्कर बाजपेयी, तरुण अग्निहोत्री, संजय अग्रवाल, दिलीप अंशवानी, गौरव त्रिपाठी, लंकेश विश्वकर्मा, विशाल सैनी, संजय मौर्या, पंकज अवस्थी, राकेश पाण्डेय समेत सैकड़ों राजनीतिक समाजिक एवं पत्रकार लोग मौजूद रहे।
Recent Comments