Kanpur Crime: घायल वकील संजीव शुक्ला का मेडिकल कराने के लिए उर्सला भेजा जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही वकीलों का हुजूम कोतवाली में पहुंचने लगा। एफआईआर दर्ज कराने के लिए तहरीर दी जा रही है।
कानपुर में पति-पत्नी के विवाद में समझौता केंद्र में सुनवाई के दौरान मारपीट शुरू हो गई। पत्नी की ओर से अधिवक्ता संजीव शुक्ला ने बीच-बचाव कराकर मामला शांत करा दिया। इसके बाद अपने चेंबर वापस लौटने लगे। इसी बीच आक्रोशित पति सुशील दुबे ने सीएमएम रोड के पास अधिवक्ता पर चाकू से हमला कर दिया।
इससे अधिवक्ता गंभीर रुप से घायल हो गए। वहीं, भरी कचहरी में चाकू चलने की घटना से हड़कंप मच गया। शोर शराबा सुनकर अधिवक्ता अपने चेंबर से बाहर निकले और चाकू मार कर भाग रहे सुशील को दबोच लिया। सुशील को मारपीट कर कचहरी पुलिस के हवाले किया गया। यहां से उसे कोतवाली ले जाया गया।
घटना की सूचना मिलते ही वकीलों का हुजूम कोतवाली में पहुंचने लगा। एफआईआर दर्ज कराने के लिए तहरीर दी जा रही है। घायल वकील संजीव शुक्ला का मेडिकल कराने के लिए उर्सला भेजा जा रहा है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
Recent Comments