घटना नौबस्ता के राजीव नगर में हुई। कलयुगी बेटे ने पत्नी से झगड़ने पर मां के ऊपर राड से हमला कर दिया। बचने के लिए घर के बाहर भागी तो दरवाजे पर गिर गई और तड़पकर दम तोड़ दिया। हत्याकांड को अंजाम देने के बाद हत्यारे बेटे ने खुद पुलिस को सूचना दीl पुलिस ने फोरेंसिक टीम बुलाकर साक्ष्य एकत्र किए।
जिस मां ने नौ महीने कोख में रखा, उसे ही बेटे ने मौत के घाट उतार दिया। जिले के नौबस्ता में पत्नी से विवाद होने पर बेटे अजय ने मां के सिर पर लोहे की राड से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इस दौरान खुद को बचाने के लिए महिला घर से बाहर भागी लेकिन गेट के सामने ही गिरकर उनकी मौत हो गई। हत्याकांड को अंजाम देने के बाद आरोपित बेटे ने खुद पुलिस को सूचना दी। हत्या की सूचना पर एडीसीपी साउथ अंकित शर्मा नौबस्ता पुलिस और फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल का मुआयना किया।
यह है पूरा मामला
नौबस्ता राजीव नगर निवासी 55 वर्षीय मुन्नीदेवी पति अमरपाल शर्मा के निधन के बाद से बच्चों के साथ रहती थी। परिवार में तीन बेटे विजय, अजय, राजीव और शादीशुदा बेटी लता है। उनका बड़ा बेटा विजय परिवार के साथ अलग रहता है। जबकि बेटा राजीव, अजय, बहू रोशनी उनके साथ रहते हैं। पुलिस ने बताया कि अक्सर उनके घर में झगड़ा होता था। रविवार रात को भी उनके घर से झगड़े की आवाज आ रही थी। इस दौरान उनके बेटे अजय ने मां मुन्नीदेवी के सिर पर लोहे की राड से हमला कर दिया। जान बचाने के लिए वह घर से बाहर की ओर भागी लेकिन, गेट के सामने ही गिरकर उनकी मौत हो गई। घटना के बाद परिवार के अन्य सदस्यों में चीख-पुकार मच गई।
क्या कहती हैं अधिकारी
एडीसीपी साउथ अंकिता शर्मा ने बताया कि पारिवारिक झगड़े के बाद महिला की हत्या की गई है फिलहाल परिवार के सदस्यों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
अजय की तीन साल पहले हुई थी शादी
मुन्नीदेवी के बेटे अजय की शादी तीन साल पहले रोशनी से हुई थी। करीब छह माह पहले बहू ने बेटे को जन्म दिया है। आसपास के लोगों के अनुसार अक्सर सास-बहू में अक्सर झगड़ा होता था। वारदात के बाद पुलिस ने परिवार के सभी लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ रही है।
Recent Comments