Irfan Solanki Case: कूटरचित पहचान पत्र बना दिल्ली से मुम्बई हवाई यात्रा करने का मामला
कानपुर : कूटरचित पहचान पत्र बनाकर दिल्ली से मुम्बई हवाई यात्रा करने के मामले में सपा विधायक इरफान सोलंकी की जमानत याचिका पर कमिश्नरेट पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट में अपना जवाब दाखिल कर दिया है। पुलिस ने विधायक को बाहुबली बताते हुए उनके खिलाफ दर्ज 18 मुकदमे और हाईकोर्ट की जमानत निरस्त करने वाली तल्ख टिप्पणी को मजबूत आधार बनाया है।
23 अगस्त को इस मामले की सुनवाई करेगी कोर्ट
सपा विधायक इरफान सोलंकी ने अपने खिलाफ जाजमऊ थाने में दर्ज कूटरचित पहचान पत्र बनाकर दिल्ली से मुम्बई हवाई यात्रा करने के मामले में सुप्रीम कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की थी। इस प्रकरण में सुप्रीम कोर्ट ने 21 बिंदुओं पर जवाब मांगा था। पुलिस ने सभी 21 बिंदुओं पर जवाब बनाकर अपने वकील को सौंप दिया है और पुलिस का जवाब सुप्रीम कोर्ट में दाखिल भी हो गया है। अब अदालत 23 अगस्त को इस मामले की सुनवाई करेगी।
पुलिस ने रिपोर्ट में इरफान सोलंकी को बताया बाहुबली विधायक
पुलिस ने एक पन्ने का संक्षिप्त जवाब देने के अलावा इस प्रकरण से जुड़ी कहानी, साक्ष्य और फोटोग्राफ्स से जुड़े 20 पन्नों की विस्तृत आख्या दाखिल की है। पुलिस की रिपोर्ट में कहा गया है कि इरफान सोलंकी बाहुबली विधायक हैं। उनके खिलाफ कानपुर और उन्नाव में 18 मुकदमे गंभीर धाराओं में दर्ज हैं। संगठित रूप से गिरोह बनाकर औने पौने दामो में जमीनो को बलपूर्वक खरीदना, सरकारी जमीनों पर कब्जा करना, बलपूर्वक कब्जा की गयी जमीनों पर फ्लैट बनाकर महंगे दामों में बेचने के आरोप विधायक के खिलाफ हैं।
इरफान ने असरफ अली के नाम बुक कराई थी प्लेन की टिकट
उनके खिलाफ गैंगस्टर का मुकदमा भी दर्ज है। उनके इसी आपराधिक रिकार्ड को देखते हुए जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने भी सख्त टिप्पणी की थी कि एक जनप्रतिनिधि से ऐसे कृत्य की उम्मीद नहीं की जा सकती। पुलिस का आरोप है कि इरफान सोलंकी को पता था कि उनके पास जो ई टिकट नंबर 85335 का हवाई यात्रा का टिकट है वह असरफ अली के नाम से है।
बहन नूरी सौकत के बैंक खाते से आनलाइन किया गया था पेमेंट
असरफ अली के नाम का हवाई टिकट जिसका भुगतान भी असरफ अली की सगी बहन नूरी सौकत के बैंक खाते से आनलाइन किया गया था। कूटरचित पहचान पत्र जिसमें असरफ अली का नाम तथा इरफान सोलंकी का फोटो लगाया गया था का प्रयोग कर इरफान सोलंकी द्वारा 11 नवंबर 2022 को इंडिगो की विमान संख्या 6E2138 से दिल्ली से मुम्बई के बीच हवाई यात्रा की गई।
रिपोर्ट में पुलिस ने उस फोटो को भी साक्ष्य के तौर पर प्रस्तुत किया है, जोकि दिल्ली व मुम्बई एयरपोर्ट का है। जबकि रिकार्ड बताता है कि इरफान सोलंकी नाम के किसी व्यक्ति ने उस दिन विमान यात्रा नहीं की। यानी उन्होंने कूटरचित पहचान का सहारा लिया। पुलिस ने दावा किया है कि नूरी शौकत का भाई असरफ अली 11 नवंबर 2022 को कानपुर में ही था और एयरपोर्ट पर उसका वीडिया न मिलना भी साबित करता है कि यात्रा इरफान सोलंकी ने ही की थी।
होटल में भी किया था कूटरचित पहचान पत्र का प्रयोग
पुलिस ने दावा किया है कि इरफान सोलंकी द्वारा नूरी शौकत तथा अम्मार इलाही के सहयोग से कानपुर से दिल्ली की यात्रा नोएडा होते हुए की गई। नोएडा के होटल हैप्पी स्टे में वह 10 नवंबर 2022 को रात में रुके, जिसमें भी उन्होंने कूटरचित पहचान पत्र का प्रयोग होटल बुक कराने के लिए किया था। होटल का कमरा संख्या 301असरफ अली के नाम पर बुक किया गया था। पुलिस ने अदालत से कहा है कि अगर विधायक को जमानत दी गई तो वह गवाहों को डराएंगे, जिससे अन्य मुकदमों में नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।
Recent Comments