यूपी के कानपुर में कई ऐसे नाले है जिनमें गन्दगी बजबजया करती है लोग बदबू के मारे उसके आस-पास से गुजरते भी नही है। वही कानपुर नगर निगम द्वारा एक अच्छी पहल करते हुए काकादेव के नीर क्षीर चौराहे से लेकर एवन मार्केट तक सिंचाई विभाग के नाले के ऊपर ग्रीन बेल्ट का निर्माण करवाया गया है जिसे “पँ राजेश गंजू ग्रीन बेल्ट पार्क” का नाम दिया गया है ग्रीन बेल्ट को रेलिंग लगाकर कवर्ड किया गया है और उसके आस पास आधुनिक लाइटे और स्टील की बेंचे भी लगाई गई है। बुधवार को पॉर्क का उदघाटन महापौर प्रमिला पाण्डेय ने किया और कहा अब शहर की ऐसी नालो की पहचान कर उनके ऊपर ग्रीन बेल्ट डेवलप की जाएगी। इसी अवसर पर नगर आयुक्त शिव शरनप्पा ने बताया कि, यूपी में कई जगह सड़कें हरियाली के मामले में मॉडल के रुप में हैं। उनको ध्यान में रखते हुए कानपुर के लिए एक्शन प्लान तैयार किया गया है। वहीं नगर निगम द्वारा शहर के फुटपाथों पर इंटरलॉकिंग का काम लगभग पूरा किया जा चुका है। ऐसे में हरियाली की आड़ में अतिक्रमण भी बाधा नहीं बनेगा। पार्क का मेंटिनेंस शहर के प्रतिष्ठित गंजू परिवार को सौंपा गया। इस अवसर पर डीसीपी सेंट्रल प्रमोद कुमार, एसीपी स्वरूप नगर शिवा सिंह, जर्नलिस्ट क्लब के अध्यक्ष ओम बाबू मिश्रा, आशीष पांडेय समेत अन्य सम्मनित लोग मौजूद रहे।
Recent Posts
- GANGA RIVER FRONT : कानपुर में बनेगा गंगा रिवर फ्रंट पहले चरण में 9 Km लंबा होगा, पटना मरीन ड्राइव की तर्ज पर मिलेगी सुविधाएं..
- यूपी की प्रमुख खबरें सिर्फ UPtvLIVE पर पढ़ते रहिए।
- कानपुर : अवमानना की अर्जी पर CJM कोर्ट ने DGP,पुलिस आयुक्त,DCP साउथ,SHO सेन पश्चिम पारा से मांगा जवाब..
- साल्वर बैठाने के आरोपी परीक्षार्थी को नहीं मिली बेल, अर्जी खारिज।
- CMO हरिदत्त नेमी को चार्ज लेने से रोकने वाले अफसरों पर हाईकोर्ट सख्त।
Recent Comments