BJP सभी वर्गों के बीच ज्यादा से ज्यादा जुड़ाव बना रही है। इसके तहत समाज के उन वर्गों में भी जुड़ाव बनाया जा रहा है जो अपनी सोच तो भारतीय जनता पार्टी के लिए सकारात्मक रखता है लेकिन बहुत खुल कर कभी पार्टी के कार्यक्रमों में शामिल नहीं होता।
कानपुर- प्रबुद्ध वर्ग में पैठ रखने वाली भाजपा विधानसभा चुनाव से पहले इस वर्ग का ध्यान अपनी ओर आकॢषत करके ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं को अपने पाले में लाना चाहती है। इंटरनेट मीडिया पर लगातार सक्रिय रहने वाले इस वर्ग को विपक्षी दलों से दूर रखने के लिए भाजपा हर विधानसभा क्षेत्र में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन आयोजित करने जा रही है। इन सम्मेलन का आधार जाति नहीं वरन प्रोफेशन होगा इसमें डाक्टर, इंजीनियर, वकील, प्रोफेसर, लेक्चरर, चार्टर्ड अकाउंटेंट जुड़ेंगे। रविवार को शहर में किदवई नगर और कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन के साथ इनकी शुरुआत होगी। इसमें उप मुख्यमंत्री व कानपुर के प्रभारी केशव प्रसाद मौर्य रहेंगे।
भारतीय जनता पार्टी सभी वर्गों के बीच ज्यादा से ज्यादा जुड़ाव बना रही है। इसके तहत समाज के उन वर्गों में भी जुड़ाव बनाया जा रहा है जो अपनी सोच तो भारतीय जनता पार्टी के लिए सकारात्मक रखता है लेकिन बहुत खुल कर कभी पार्टी के कार्यक्रमों में शामिल नहीं होता और ज्यादातर अपने प्रोफेशन में ही व्यस्त रहता है। विधानसभा चुनाव से पहले कोई दूसरा दल इस वर्ग को अपनी ओर आकॢषत करे, उससे पहले ही पार्टी इनके बीच अपनी बात रखना चाहती है। इसके लिए पार्टी ने उत्तर जिले में कल्याणपुर और दक्षिण जिले में किदवई नगर विधानसभा क्षेत्र का सम्मेलन रखा है। उत्तर जिलाध्यक्ष सुनील बजाज के मुताबिक कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र में सम्मेलन खलासी लाइन स्थित हरिहर नाथ शास्त्री भवन में होगा। वहीं दक्षिण जिलाध्यक्ष डा. बीना आर्या के मुताबिक किदवई नगर की बैठक साकेत नगर स्थित एक गेस्ट हाउस में होगी। दक्षिण जिले के मीडिया प्रभारी मनीष त्रिपाठी के मुताबिक सम्मेलन के लिए चिकित्सक, इंजीनियर, प्रोफेसर, लेक्चरर, चार्टर्ड अकाउंटेंट, उद्यमी, शिक्षक, व्यवसाई, अधिवक्ता, कला, साहित्य व सामाजिक संस्थाओं से जुड़े लोगों से संपर्क किया गया है।
Recent Comments