कानपुर : 1 अक्टूबर को विश्व रक्तदाता दिवस के रूप में मनाया जाता है इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी भी इस दिन को बड़े उत्साह के साथ 1 अक्टूबर को प्रातः 10:00 बजे से 2:00 तक कानपुर क्लब में मनाने जा रहे हैं। उस दिन लोग बढ़ चढ़कर दूसरों की जान बचाने के लिए रक्तदान करते हैं आप सब लोग जानते हैं “रक्तदान यानी कि जीवनदान” भगवान ने हमें यह समर्थ दी है कि हम 4 लोगों की जान बचा सकते हैं केवल 200 ग्राम रक्तदान करके, रक्तदान करने वाले व्यक्ति से कैंसर कोलेस्ट्रॉल ,शुगर आदि बीमारियां दूर रहती है तथा शरीर में स्फूर्ति रहती है। क्योंकि आपके शरीर में नया रक्त प्राकृतिक रूप से जो आता है।
इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी कानपुर के सचिव आर के सफ्फड़ ने बताया कि 18 वर्ष से 65 वर्ष तक कोई भी स्वस्थ व्यक्ति जिसका हीमोग्लोबिन 12 से ऊपर है वह व्यक्ति को साल में तीन बार रक्तदान जरुर करना चाहिए। आपके रक्तदान से थैलेसीमिया, हीमोफीलिया, डायलिसिस तथा दुर्घटना में घायल मरीजों को नया जीवन मिलता है।
श्री सफ्फड़ ने कहा कि हम सब लोग मिलकर संकल्प करें की कानपुर शहर में कोई भी व्यक्ति रक्त के लिए दलालों के चंगुल में न फसे तथा किसी की भी मृत्यु रक्त ना मिलने के कारण हो तभी संभव है जब आप जैसे देवदूत स्वेच्छा से रक्तदान करने के लिए आगे आए हम सब लोग रक्तदान करें।
Recent Comments