पीडब्ल्यूडी ने ट्रांसपोर्ट नगर की दो सड़कों का शिलान्यास दो महीने पहले कराया था। बाकरगंज चौराहे से जूही नहरिया मार्ग को चौड़ा करते हुए आरसीसी निर्माण, बाबूपुरवा थाना चौराहे से जूही नहरिया मार्ग का भी चौड़ीकरण करते हुए सीसी निर्माण और नाला बनाना शामिल है।
कानपुर में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य 5 सितंबर को 110 विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इन कामों की लागत 188.07 करोड़ रुपये है। इनमें अर्मापुर नहर पुल जनता को समर्पित करने सहित 67.94 करोड़ के 32 कार्यों का लोकार्पण और 120.13 करोड़ से होने वाले 78 विकास कार्यों का शिलान्यास शामिल है। कालपी रोड पर ट्रकों की अराजकता, जाम से निजात दिलाने के लिए ट्रक लेन और भौंती तक सीसी रोड बनेगी।
जो काम शुरू हो गया, उसका होगा दोबारा शिलान्यास
पीडब्ल्यूडी ने ट्रांसपोर्ट नगर की दो सड़कों का शिलान्यास दो महीने पहले कराया था। बाकरगंज चौराहे से जूही नहरिया मार्ग को चौड़ा करते हुए आरसीसी निर्माण, बाबूपुरवा थाना चौराहे से जूही नहरिया मार्ग का भी चौड़ीकरण करते हुए सीसी निर्माण और नाला बनाना शामिल है। निर्माण कार्य शुरू हो गया है। अब दोबारा शिलान्यास कराया जा रहा है। चर्चा है कि कामों की संख्या, लागत बढ़ाने के लिए ऐसा किया जा रहा है।
इनका होगा लोकार्पण
विकास कार्य का नाम लागत
अर्मापुर नहर पुल 322 लाख
भौंतीकला का पुरवा दमगढ़ा-गोपालपुर कैंधा मार्ग 1363.95 लाख
इन कार्यों का होगा शिलान्यास
कार्य का नाम अनुमानित लागत
चुन्नीगंज चौराहे से राजीव पेट्रोल पंप तक सड़क निर्माण 60.91 लाख
कल्याणपुर जीटी रोड से इंदिरा नगर मार्ग 78.22 लाख
शन्नेश्वर मंदिर चौराहे से आवास विकास ऑफिस तक सड़क निर्माण 103.64
आवास विकास-3 में संदीप चौहान प्रतिमा से नहर छठ पूजा मार्ग 64.20 लाख
पनकी मंदिर से सरायमीता तक सड़क निर्माण 96.54 लाख
बैराज से मंधना तक सड़क का नवीनीकरण 293.66 लाख
न्यू ट्रांसपोर्ट नगर में कालपी रोड के किनारे रेलवे ट्रैक की तरफ ट्रक लेन 88 लाख
कालपी रोड से स्टील अथॉरिटी के पास तक सीसी रोड 442 लाख
बिन्नौर से पलरा तक सड़क निर्माण 169.02 लाख
बिन्नौर क्रासिंग से मोती बाबा मंदिर भैरमपुुर मार्ग 149.90 लाख
मंधना-बिठूर मार्ग में बरहट बांगर के पास छूटी सड़क 97.17 लाख
दमगढ़ा से प्रतापपुर सरसई होते हुए कलाकापुरवा मार्ग निर्माण 68.75 लाख
भौंती कलाकापुरवा दमगढ़ा पतरसा गोपालपुर कैंधा मार्ग 55.09 लाख
भौंती से भौंतीखेड़ा सुरार दूल मार्ग चौड़ीकरण 1830.57 लाख
रमईपुर से जामू मार्ग 47.43 लाख
बिधनू किसान नगर से भगवंतपुुर संपर्क मार्ग 46.90 लाख
मंधना बिठूर मार्ग में हिंगूपुर बरहट बांगर पैगूपुर मार्ग 46.74 लाख
मझावन से इनायतपुर मार्ग 111.74 लाख
हमीरपुर मार्ग से कुशलपुर डब्ल्यूएबी नहर मार्ग 46.96 लाख
मैनावती बिठूर मार्ग से हिंदूपुर नया डल्लापुरवा मार्ग 42.71 लाख
Recent Comments