➡️जितनी शिद्दत से ड्यूटी निभाते हैं, उतनी ही अच्छी कविता कहते हैं आईएएस अखिलेश मिश्रा…
कानपुर :-जितनी शिद्दत से वो दफ्तर में काम करते हैं, उतनी ही तल्लीनता से वो मंच पर कविता पाठ भी करते हैं। प्रशासनिक मजबूरियों के चलते जो बात वह बोल नहीं सकते, उन्हें कहने का माध्यम उनकी कविता बनती है।
2009 बैच के आईएएस अखिलेश मिश्रा का साहित्य और लेखन में रुचि है। उत्तर प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग में स्पेशल सेक्रेटरी और सीनियर IAS अफसर डॉ. अखिलेश मिश्र कानपुर में सुंदरकाण्ड पढ़ते नजर आए। जैसे ही उनका वीडियो किसी ने शेयर किया वो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है और लोग कमेंट में जय श्री राम लिख रहे है।
आईएएस अखिलेश मिश्रा को उनके धाराप्रवाह रामकथा वाचन के लिए भी जाना जाता है… कई मौकों पर वे रामकथा का पाठ करते दिखे हैं… पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी से आईएएस अखिलेश मिश्र को सम्मानित किया जा चुका है… साल 2015 में उन्हें सम्मानित किया गया था…
आप भी देखिये अखिलेश मिश्र का वायरल वीडियो।
Recent Comments