प्रयागराज हाई कोर्ट प्रशासन ने कई जिला जजों व विभिन्न अधिकरणों के पीठासीन अधिकारियों सहित 66 एचजेएस अफसरों का स्थानांतरण किया है। रजिस्ट्रार जनरल राजीव भारती ने इस संबंध में अधिसूचना जारी की है।
स्थानांतरित न्यायिक अधिकारियों में एडीजे कन्नौज विशंभर प्रसाद को पीठासीन अधिकारी एमएसीटी मऊ, एडीजे गाजियाबाद आलोक पांडेय को पीठासीन अधिकारी एमएसीटी औरैया में नई नियुक्ति दी गई हैं। एडीजे कानपुर नगर अजय कुमार त्रिपाठी द्वितीय को प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश रामपुर बनाया गया है। विशेष न्यायाधीश कानपुर नगर संतोष कुमार तिवारी पीठासीन अधिकारी एमएसीटी फर्रुखाबाद, भेजा गया है। एडीजे कानपुर नगर नित्यानंद श्रीनेत पीओ एमएसीटी उन्नाव बनाए गए हैं।
Recent Comments