कानपुर में मुठभेड़ में पैर पर गोली लगने के बाद अस्पताल से फरार हुए फर्जी एसटीएफ दरोगा की एक बार फिर पुलिस से मुठभेड़ हो गई। इस बार उसके दूसरे पैर में गोली लगी है। आरोपी दिल्ली भागने के फिराक में था।
यूपी के कानपुर में मुठभेड़ में पैर पर गोली लगने के बाद अस्पताल से फरार हुए फर्जी एसटीएफ दरोगा जितेंद्र परिहार की एक बार फिर पुलिस से मुठभेड़ हो गई। कुठौंद थाना क्षेत्र के बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के पास पुलिस और आरोपित के बीच में गोली चली। जिसमें इस बार उसके दूसरे पैर (बाएं) में गोली लग गई। उसके पास से पुलिस ने मोटरसाइकिल और तमंचा बरामद किया है।
बीती 10 नवंबर को उरई कोतवाली पुलिस ने फैक्ट्री एरिया के दीपावली के पर्व पर लोगों से फर्जी दरोगा बनकर वसूली कर रहे शातिर बदमाश जितेंद्र सिंह उर्फ शैलेंद्र निवासी ग्राम जगम्मनपुर थाना रामपुरा को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया था। इस दौरान बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी थी। हालत नाजुक होने पर उसे कानपुर के हैलट में भर्ती कराया गया था। सोमवार सुबह दो सिपाहियों को चकमा देकर वह वहां से फरार हो गया था। वहीं गुरुवार शाम पुलिस को सूचना मिली कि वह बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से दिल्ली भागने की फिराक में है। आरोपी फर्जी दरोगा बनकर वसूली कर रहा है। इस पर रामपुरा कुठौंद, एसओजी और सर्विलांस टीम ने उसे चारों तरफ से घेर लिया। पुलिस को देखते ही वह फायरिंग करने लगा। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की जिसके बाद उसके बाएं पैर में गोली लग गई। उसे पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
Recent Comments