
24 नवंबर से मंगलौर में होने वाले 19वें नेशनल मास्टर्स तैराकी प्रतियोगिता में शहर की रंजना सफ्फड़ हिस्सा लेंगी। तिलक नगर निवासी 65 वर्षीय मास्टर तैराक कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मास्टर प्रतियोगिता में पदक हासिल कर चुकी हैं। वे दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में होने वाली अंतरराष्ट्रीय “स्विथन के लिए चयनित हैं। इसमें वे कई देशों के मास्टर प्रतिभागियों के बीच पदक की चुनौती पेश करेंगी।
Recent Comments