Kanpur भीषण सर्दी के सितम से बचने के लिए चिता के बगल में लेटा बुजुर्ग: VIDEO
by ABHAY TRIPATHI | Dec 30, 2023 | कानपुर
Kanpur Latest News: ये नजारा कानपुर का है जहां सर्दी से बचने के लिए बुजुर्ग ने जलती हुई चिता का सहारा लिया। कानपुर में शहर के सबसे बड़े अंतिम संस्कार होने वाली जगह भैरव घाट पर जलती चिता के बगल में जा कर बुजुर्ग सर्दी से बचने के लिए लेट गया। चिता को जलाने वाले लोगों ने जब सुबह देखा तो एक बुजुर्ग जलती हुई चिता के बगल में लेटा हुआ था। लोगों ने उसका वीडियो बनाना शुरू कर दिया। बाद में जब उससे पूछा गया तो उसने बताया कि उसे सर्दी लग रही थी इसलिए वह यहां आकर लेट गया। उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। कानपुर में भी अधिकतम तापमान में कमी आई है और न्यूनतम तापमान 8 से 9 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच रहा है। ऐसे में सर्दी से बचने के लिए लोग अलग-अलग तरह से बचने की कोशिश करते हैं। कुछ लोग गर्म कपड़े पहनते हैं ,तो कुछ लोग आग का सहारा लेकर सर्दी से बचते हैं। लेकिन कानपुर में एक अनोखा ही मामला सामने आया है। जब एक बुजुर्ग को ज्यादा सर्दी लगी तो वह शमशान घाट में जाकर जलती चिता के बगल में लेट गया।
Recent Comments