कानपुर : ग्वालटोली थाना क्षेत्र के श्री आनंदेश्वर मंदिर (परमट) परिसर में रहने कन्हैया लाल (59) मंदिर के सेवादार थे। मंगलवार सुबह घर के ही अगले हिस्से में कन्हैया लाल का रक्तरंजित शव पड़ा मिला। इनके बेटे राष्ट्रीय स्तर के बॉक्सिंग खिलाड़ी संदीप कश्यप ने बताया कि पिता रोज की तरह घर के अगले हिस्से में सोए हुए थे।
सुबह पांच बजे रनिंग के लिए जाने के दौरान पिता को जगाने की कोशिश की तो बिस्तर पर उनका रक्तरंजित शव मिला। चीख-पुकार सुन मंदिर परिसर में रहने वाले अन्य लोग पहुंच गए और ग्वालटोली थाने पर सूचना दी। ग्वालटोली थाने का फोर्स, एडीसीपी सेंट्रल आरती सिंह मौके पर जांच करने पहुंची। फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए।
बेटे संदीप का आरोप है कि मंदिर की जमीन को लेकर उनका श्याम नारायण बाजपेई नाम के व्यक्ति से विवाद चल रहा था। एक दिन पहले सोमवार को श्याम नारायण ने जगह खाली करने की धमकी भी दी थी परिवार के लोगों ने श्याम नारायण और उनके साथियों पर हत्या का आरोप लगाते हुए ग्वालटोली थाने में तहरीर दी है।
एसीपी कर्नलगंज ने बताया कि तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज करके हत्याकांड की जांच की जा रही है। जल्द ही हत्याकांड का खुलासा करके आरोपियों को जेल भेजा जाएगा।
Recent Comments