कानपुर के पनकी मंदिर में लंबे समय से चल रहा महंतों का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुढ़वा मंगल की भोर दोनों महंतों के शिष्यों में झगड़ा हो गया। बवाल की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों गुटों को अलग किया। इस बीच महंत जितेंद्र दास की भी पुलिस से झड़प हुई।
बुढ़वा मंगल की भोर पनकी मंदिर परिसर में भक्तों के दर्शन का ताता लगा था। आरोप है कि इस दौरान भक्तों को दर्शन कराने को लेकर पनकी महंत जितेंद्र दास और कृष्ण दास के बटुक शिष्यों में आपसी झड़प हो गई। देखते ही देखते दोनों तरफ के शिष्य आपस में मारपीट करने लगे। मामले की जानकारी पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बटुकों को फटकार लगा उन्हें अलग किया। इसी बीच महंत जितेंद्र दास ने पुलिस पर एक पक्षीय कार्रवाई का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। महंत जितेंद्र की पुलिस से झड़प भी हुई। कल्याणपुर एसीपी दिनेश कुमार शुक्ला ने बताया कि दोनों पक्षों को शांत करा दिया गया है। तहरीर मिली तो आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Recent Comments